तेज बारिश से जिला अस्पताल में भरा पानी, मरीजों को हो रही परेशानी
Advertisement

तेज बारिश से जिला अस्पताल में भरा पानी, मरीजों को हो रही परेशानी

जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के वार्डन में भी पानी भर गया, जिसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी हो रही है.

तेज बारिश से जिला अस्पताल में भरा पानी, मरीजों को हो रही परेशानी

Barmer: बाड़मेर शहर में सुबह से ही लगातार रुक-रुक कर हो रही थी, लेकिन तेज बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई है. बारिश के चलते बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में पानी भर गया। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के वार्डन में भी पानी भर गया, जिसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी हो रही है. मरीजों का कहना है कि सुबह से हो रही तेज बारिश के बाद अस्पताल में पूरी तरीके से पानी भर गया है, लेकिन अस्पताल प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अस्पताल में पानी भरने के बाद एक्स रे मशीन रूम, ऑपरेशन थिएटर में पानी भरने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और अस्पताल के कर्मचारी पानी निकालने का प्रयास शुरू किया गया. 

बाड़मेर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले घंटों से तेज बारिश जारी है, बारिश से कई जगहों पर सड़कें टूटीं, तो कई जगहों पर जलभराव जैसी स्थितियां बन चुकी है. ऐसे में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है. जिला कलेक्टर ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय समेत कई स्थानों पर शनिवार सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी हैं. इस कारण कई जगह जल भराव हो गया है एवं सडके क्षतिग्रस्त हो गई है. नाले-नालियां भी टूट गया है. ऐसे में सभी लोग सावधानी बरतें एवं अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले तथा जल भराव से दूर रहे. उन्होंने वाहन चालको से अपील की है कि वे पानी मे वाहन नही उतारे. विशेष रूप से यात्री एव स्कूल वाहन चालक। स्कूली बच्चों को ध्यान रखने की आवश्यकता है क्योंकि स्कूलों की अभी थोड़ी देर बाद छुट्टी होने वाली है सभी अभिभावक स्कूल संचालक अध्यापक विशेष रूप से सावधानीपूर्वक बच्चों को उनके परिजनों या स्वयं द्वारा घर तक पहुंचाना सुनिश्चित करें.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मसीह ने भाजपा पर लगाया तिरंगा बेचने का आरोप, कहा- रैलियां निकाल कर रहे भ्रमित

Trending news