Bharatpur: एक पिता का सपना हुआ पूरा, हेलीकॉप्टर से विदा हुई IAS बिटिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2091129

Bharatpur: एक पिता का सपना हुआ पूरा, हेलीकॉप्टर से विदा हुई IAS बिटिया

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में एक पिता ने अपनी IAS बिटिया को IPS दामाद के साथ हेलीकॉप्टर में किया. इस नजारे को देखने के लिए लोगों को भारी भीड़ उमड़ी. 

Bharatpur: एक पिता का सपना हुआ पूरा, हेलीकॉप्टर से विदा हुई IAS बिटिया

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में आज एक पिता का सपना उनके दामाद ने पूरा किया. यहां एक पिता ने अपनी IAS बिटिया को IPS दामाद के साथ हेलीकॉप्टर में किया. भरतपुर में आईएएस बेटी की हेलीकॉप्टर से विदाई देखने के लिए कालेज ग्राउंड में हेलीपेड पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस नजारे को लोगों ने कैमरे में कैद किया. 

दरअसल,  भरतपुर में धौरमुई के रहने वाले डॉ. पिता अमर सिंह का सपना था कि जब उनकी लाडली अपराजिता का आईएएस बन जाएगी तो उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से करेंगे. ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से की. डॉ. पिता अमर सिंह भरतपुर के शहर में अपनी पत्नी डॉ. नीतन सिंह के साथ निजी नर्सिंग होम चलाते हैं. 

आईएएस बेटी की  हेलीकॉप्टर से हुई विदाई
IAS अपराजिता की शादी भरतपुर शहर के एक निजी होटल में हुई, जिसके बाद अपनी बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा करके अपना सपना पूरा किया. डॉ. पिता अमर सिंह और डॉ. मां नीतन सिंह ने अपनी आईएएस बेटी अपराजिता की शादी देवेंद्र कुमार के साथ की. देवेंद्र कुमार चूरू जिले के खसौली गांव के रहने वाले हैं. देवेंद्र कुमार ने साल 2021 में सिविल सेवा परीक्षा पास की और आईपीएस बने, जो फिलहाल उत्तर प्रदेश के बनारस में अंडर ट्रेनी आईपीएस लगे हैं.

डॉ. के बाद आईएएस बनीं अपराजिता 
वहीं, डॉ. अपराजिता ने साल 2011 में नीट का एग्जाम पास किया और साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की लेकिन अपराजिता का सपना था कि वह एक आईएएस बनें, जिसके चलते उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर साल 2019 में आईएएस बनीं. आईएएस अपराजिता तीन साल तक आंध्र प्रदेश कैडर में रही और फिर उत्तर प्रदेश कैडर में आ गई. वर्तमान में अपराजिता यूपी के चंदौली में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर काम कर रही हैं. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान लोकसभा चुनाव पर क्या होगा मुखिया बदलने का असर, क्या है कांग्रेस का गेम प्लान

यह भी पढ़ेंः Kota News: कोटा से चौमहला रूट के यात्रियों मिलेगी राहत, नई मेमू ट्रेन होगी शुरू, जानें टाइमिंग

Trending news