क्या है PKC-ERCP प्रोजेक्ट ? जिससे राजस्थान के 21 जिलों की बुझेगी प्यास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2563021

क्या है PKC-ERCP प्रोजेक्ट ? जिससे राजस्थान के 21 जिलों की बुझेगी प्यास

Rajasthan News: राजस्थान में पानी की चुनौती का समाधान करने के लिए पीएम मोदी ने आज जयपुर में PKC-ERCP प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इस परियोजना से 21 जिलों की पानी की समस्या दूर होगी.

Jaipur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: राजस्थान में सालों से पानी की समस्या चली आ रही है. इसको दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 17 दिसंबर को एक महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने राजस्थान में पानी समस्या को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए पार्वती-कालीसिंध-चंबल-ईआरसीपी (PKC-ERCP) परियोजना का शिलान्यास किया. इसके तहत 11 नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे न सिर्फ राजस्थान बल्कि मध्य प्रदेश के कई जिलों को भी लाभ मिलेगा.

क्या है ERCP परियोजना ?
राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है. देश के 10.4% में सिर्फ राजस्थान बसा हुआ है, लेकिन यहां पानी काफी कम है. राजस्थान में केवल 1.16% पानी (नदी जैसा सतह का पानी)  और 1.72% ग्राउंड वाटर है. ऐसे में राजस्थान के कई जिलों में सालों से पानी की किल्लत बनी हुई है. इस समस्या को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) शुरू की है. इसका उद्देश्य पानी की कमी से जूझ रहे जिलों में पीने और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना है. बता दें कि राजस्थान सरकार ने वर्ष 2017-18 के बजट में ERCP प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. उस दौरान राजस्थान बीजेपी की वसुंधरा राजे की सरकार थी. हालांकि, उस समय इस परियोजना से लाभान्वित होने वाले सिर्फ 13 जिले थे, लेकिन गहलोत सरकार में नए जिलों के गठन के बाद अब इस परियोजना से कुल 21 जिलों की प्यास बुझेगी. 

क्या है PKC परियोजना ?
पार्वती-कालीसिंध-चंबल (PKC) लिंक परियोजना केंद्र सरकार की परियोजना है. साल 2004 में केंद्र के जल संसाधन मंत्रालय ने संबंधित राज्य सरकारों इस संबंध में रिपोर्ट मांगी थी. इसके तहत मानसून के महीनों में पार्वती, नेवज और कालीसिंध नदियों में आने वाले अतिरिक्त पानी को चंबल नदी में मोड़ने का प्रस्ताव किया गया था. इसके बाद राजस्थान सरकार ERCP लेकर आई.

क्या है PKC-ERCP परियोजना ?
28 जनवरी 2024 को केंद्र की मोदी सरकार ने PKC और ERCP  परियोजना को एकीकृत कर दिया. मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में दिल्ली में इस एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. अब PKC-ERCP प्रोजेक्ट से राजस्थान के 21 जिलों के सवा तीन करोड़ लोगों के साथ ही मध्य प्रदेश के भी कई जिलों को लाभ होगा. इससे झालावाड़, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, करौली, धौलपुर, भरतपुर, डीग, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर, शाहपुरा, केकरी, टोंक और दूदू में पानी की समस्या दूर होगी.

ये भी पढ़ें- पहले बनाया अश्लील वीडियो, फिर एक बाद एक किया गैंगरेप, बुआ के घर शादी में आई थी मासूम 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news