भरतपुर: अनियंत्रित ट्रैक्टर के तालाब में गिरने से हुआ हादसा, चार लोगों की मौत
Advertisement

भरतपुर: अनियंत्रित ट्रैक्टर के तालाब में गिरने से हुआ हादसा, चार लोगों की मौत

थानाधिकारी विनोद सवारिया ने बताया कि बगीची गांव निवासी आसीन मेव (65) ट्रैक्टर में अपने दो पोतो और एक पोती के साथ खेत से लौट रहे थे, अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक तालाब में पलट गया.

घटना में वाहन चालक और उस पर सवार तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई.

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के कांमा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के एक तालाब में गिर जाने की घटना में वाहन चालक और उस पर सवार तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई.

थानाधिकारी विनोद सवारिया ने बताया कि बगीची गांव निवासी आसीन मेव (65) ट्रैक्टर में अपने दो पोतो और एक पोती के साथ खेत से लौट रहे थे, अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक तालाब में पलट गया जिससे दादा और तीनों मासूमों की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आसीन मेव (65) शाहिद मेव (12) वहीद मेव (8) और रफी मेव (7) के रूप में की गई है.

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गए. फिलहाल इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. ट्रेक्टर के साथ खेत जोतने का कृषि यंत्र हल जुडा हुआ था. 

Trending news