कामां थाना के गांव सबलाना में समर्सिबल मोटर से पानी की नली लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए.
Trending Photos
Kaman: भरतपुर के कामां थाना के गांव सबलाना में समर्सिबल मोटर से पानी की नली लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. वहीं, मामूली कहासुनी के बाद जाकिर फौजी पक्ष में ममरेज पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया.
इसमें 3 महिलाओं सहित आठ जने घायल हो गए. लहूलुहान हालत में सभी घायलों को कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घायल पक्ष के मोमिन खान ने बताया कि उनके घर से कुछ दूर से बिजली के कनेक्शन वायर आ रही थी, जो दूसरे पक्ष के खेतों से होकर गुजर रही थी, जब घायल अफजल खान पानी की समर्सिबल मोटर चलाने के लिए बिजली के तार चेक करने गया था तो इसी दौरान पास के ही खेतों में छुपे जाकिर पक्ष के लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें ममरेज पक्ष के 8 लोग घायल हो गए.
Reporter-Devendra Singh
भरतपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Lizard Signs: छिपकली की हरकतों पर दें ध्यान, बताती है आपका भविष्य
राजस्थान के इस गांव में नहीं है एक भी मंदिर, अस्थियों के साथ भी किया जाता ये काम