700 साल पुरानी हाथी बांधे जाने वाली जगह पर लगेगा कैटरीना की शादी का टेंट, तैयारियां तेज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1041283

700 साल पुरानी हाथी बांधे जाने वाली जगह पर लगेगा कैटरीना की शादी का टेंट, तैयारियां तेज

मैदान के बाकी शेष हिस्से में जहां पहले रियासत काल के दौरान हाथी बांधने का काम किया जाता था, वहां पर कैटरीना की शादी के टेंट लगाए जाएंगे.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के शादी समारोह की लिस्ट भी सामने आ गई है.

Sawai Madhopur: बॉलीवुड फिल्म सेलिब्रिटी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को लेकर सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे स्थित सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट (Six Senses Fort Barwara) होटल में तैयारियों की जा रही है. सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस होटल में शाही शादी के लिए शाही इंतजाम किए जा रहे हैं. 

यह भी पढे़ं- कैसे होगी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी, जानें वुड बी कपल की शानदार प्लानिंग!

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के शादी समारोह की लिस्ट भी सामने आ गई है. फ़िल्म अभिनेत्री कैटरिना कैफ और विक्की कौशल की शादी कार्यक्रम के अनुसार 7 दिसंबर को महिला संगीत 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म तथा 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ तथा विक़्क़ी कौशल हिंदू रीति रिवाज के अनुसार परिणय सूत्र में बंधेगे. 10 दिसंबर को रिसेप्शन कार्यक्रम आयोजित होना है. 

कैटरीना के लिए तैयार किया गया राजकुमारी सुईट 
वहीं, कैटरीना के लिए राजकुमारी सुईट तैयार किया गया है, जहां से अरावली पर्वत श्रृंखला का नजारा देखा जा सकता है. शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए चौथ का बरवाड़ा कस्बे में ही स्थित अन्य होटल्स तथा धर्मशालाओं को भी बुक किया गया है, जिनमें मेहमानों के रहने खाने-पीने को लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढे़ं- 8 दिसंबर को कैटरीना के हाथों में लगेगी विक्की कौशल के नाम की मेहंदी, जानें कब- कब होंगी रस्में

कहां लगेंगे कैटरीना की शादी के टेंट
किले के अंदर तीन द्वार हैं. बताया जा रहा है कि किले में जो पुराना निर्माण था, उसे उसी अवस्था में रखा गया है जबकि खाली पड़े तीन मैदानों में नया निर्माण कराया गया है. मैदान के बाकी शेष हिस्से में जहां पहले रियासत काल के दौरान हाथी बांधने का काम किया जाता था, वहां पर कैटरीना की शादी के टेंट लगाए जाएंगे.

होटल के मुख्य प्रवेश द्वार पर ऑटोमेटिक बैरिकेट्स 
होटल के अंदर प्रवेश करने के लिए यूं तो तीन द्वार हैं लेकिन होटल का मुख्य द्वार जिससे सभी मेहमानों को प्रवेश दिया जाएगा, उस गेट पर ऑटोमेटिक बैरिकेड लगाकर सुरक्षा को चाक-चौबंद किया जा रहा है. मेहमानों की आने वाली गाड़ियों में लगा हुआ स्टीकर देखकर प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही साधनों की जांच भी की जाएगी.

Reporter- Arvind Singh Chauhan

Trending news