पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार (Tourism Department) द्वारा जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्मारक मचकुण्ड (muchkund) धौलपुर में लाइट एवं साउंड शो का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवाद कार्यक्रम के माध्यम से वर्चुअल रूप से बटन दबाकर किया.
Trending Photos
Dholpur: पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार (Tourism Department) द्वारा जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्मारक मचकुण्ड (muchkund) धौलपुर में लाइट एवं साउंड शो का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवाद कार्यक्रम के माध्यम से वर्चुअल रूप से बटन दबाकर किया. राज्य के पांच पर्यटन ऐतिहासिक स्थलों में से मचकुण्ड धौलपुर में भी अब पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा. इन स्थलों को अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लेजर तकनीक से सुसज्जित लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से सैलानियों को इन ऐतिहासिक स्थलों के बारे में संपूर्ण जानकारी का चित्रण उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोनाकाल के चलते मास्क आवश्यक रूप से लगाएं एवं गाइडलाइन की पालना आवश्यक रूप से करें. सरकार की पर्यटन को बढ़ावा देने की कई योजनाएं हैं. केंद्रीय पर्यटन मंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल ने कहा कि जो भी राज्य सरकारों के प्रस्ताव मिलेंगे वह सभी स्वीकार किये जायेंगे एवं नई गाइडलाइन के तहत मंजूरी प्रदान की जाएगी. पर्यटन मंत्री राज्य सरकार विश्ववेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से लाइट एवं साउंड शो का लोकार्पण हुआ हैं. कई नए क्षेत्र में कार्य करते हुए और नए आयाम स्थापित किये गए हैं.
यह भी पढ़ें: Dholpur किसानों की बढ़ी परेशानी, कई बीघे में खड़ी फसल हो गई जलमग्न
मचकुंड पर इस अवसर पर जिले के आलाधिकारियों सहित अन्य लोगों ने भगवान श्री कृष्ण और मुचुकुण्ड महाराज के बारे में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से गाथा का चित्रण किया. मौजूद लोग ऐतिहासिक स्थल मचकुंड के गौरवशाली इतिहास का लाइट एंड साउंड शो देखकर अभिभूत दिखाई दिए. शो के दौरान कालियवन एवं भगवान श्री कृष्ण और मचुकुण्ड व जरासंध की गाथा का चरित्र चित्रण दिखाया गया.
यह भी पढ़ें: जहां गरजती थी डकैतों की बंदूकें वहां अब पेड़ों पर लदे हैं पपीते, हो रहा लाखों का फायदा
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के ऐतिहासिक स्थल तीर्थों के भांजे के नाम से मशहूर मचकुंड धौलपुर के लाइट एंड साउंड शो के शुरू होने से जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. लोकार्पण समारोह के संवाद कार्यक्रम के दौरान एसपी केसर सिंह शेखावत, विधायक बाड़ी गिर्राज सिंह मलिंगा, विधायक धौलपुर शोभारानी कुशवाह, सभापति नगर परिषद खुशबू सिंह नगर परिषद लजपाल सिंह, मिलिट्री स्कूल प्राचार्य श्यामकृष्ण सहित अन्य उपस्थित रहे.
Repoter- Bhanu Sharma