Bharatpur News: यहां भी हो गया 'मोय-मोय', सोचा नोटो से भरा होगा बैग, खोला तो निकले पेचकश और पिलास
Advertisement

Bharatpur News: यहां भी हो गया 'मोय-मोय', सोचा नोटो से भरा होगा बैग, खोला तो निकले पेचकश और पिलास

Bharatpur News: भरतपुर में बदमाशों के साथ भी मोय-मोय हो गया है.एटीएम सही करने आए कारीगर से बंदूक तानकर बैग छीना, बदमाशों को लगा बैग में भरे है पैसे? 

 कारीगर को धमकाया वारदात सीसीटीवी में कैद?

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ़ नहीं है, भरतपुर में बदमाशों की हौसले बुलंद है. बता दें कि एटीएम सही करने आए कारीगर से बंदूक तानकर बैग छीना गया है. बदमाशों को लगा बैग में भरे हैं पैसे? खोला तो निकले पिलास औऱ पेचकस. ये वारदात सीसीटीवी में कैद में कैद हो गई है.

बाइक सवार बदमाशों ने देशी तमंचा निकालकर कारीगर को धमकाया वारदात सीसीटीवी में कैद? हालांकि ऐसी घटनाओं से आम लोगों को भी अपनी सुरक्षा को लेकर डर है. 

सूचना के बाद भी पुलिस क्यों नहीं पहुंची?

भरतपुर में नही रुक रही चोरी और गोतस्करी की घटनाएं, आए दिन शहर में से हो रही एक दो एक दो बाइक चोरी और देर रात शहर के बीचों बीच से ही गोतस्करों ने गोवंश गाड़ी में भरकर गौतस्करी कर रहे हैं. बड़ी बात ये है कि सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची है.पुलिस गश्त पर उठने लगे हैं सवाल.

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 5 से 11 जनवरी तक अधिक सताएगी सर्दी, 17 जिलों में बिछी कोहरे की चादर

 

Trending news