विधायक दानिश अबरार के बदले सुर, सांसद किरोड़ी लाल मीणा के लिए कही ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1037666

विधायक दानिश अबरार के बदले सुर, सांसद किरोड़ी लाल मीणा के लिए कही ये बात

भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज राजनेताओं में विगत कुछ दिनों से लगातार जुबानी जंग छिड़ी हुई है. 

विधायक दानिश अबरार

Sawai Madhopur: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) अभी दो साल दूर है, लेकिन सवाई माधोपुर (Sawai madhopur News) की राजनीति में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज राजनेताओं में विगत कुछ दिनों से लगातार जुबानी जंग छिड़ी हुई है. 

मुख्यमंत्री (Chief Minister) का सलाहकार नियुक्त होने के बाद पहली बार सवाई माधोपुर लौटे विधायक दानिश अबरार (MLA Danish Abrar) शहर में आयोजित एक सभा के दौरान जोश ही जोश में राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) को सवाई माधोपुर से आगामी विधानसभा चुनावों (Upcoming Assembly Elections) में हराने की चुनोती दे डाली थी. साथ ही डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा पर जातिवाद और धर्म के नाम पर राजनीति कर सवाई माधोपुर में चुनावी जमीन तलाशने का आरोप भी जड़ दिया था.

यह भी पढ़ें- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री रमेशचंद मीणा का करौली दौरा, अधिकारियों का दिए निर्देश

विधायक दानिश अबरार द्वारा दिए गए चैलेंज को लेकर राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने विगत दिनों अपने सवाई माधोपुर दौरे के दौरान पलटवार करते हुवे विधायक दानिश अबरार पर भी कई कड़े आरोप जड़ दिए थे और विधायक दानिश अबरार पर सत्ता के नशे में चूर होने का भी आरोप लगा दिया था. साथ ही राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक दानिश अबरार के लिए कहा था कि दानिश अबरार उनके बेटे के बराबर है, लेकिन सत्ता के मद में चूर होकर ऐसे बयान दे रहे है. 

विधायक दानिश अबरार और राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के बीच विगत कुछ दिनों से चल रही जुबानी जंग ने सवाई माधोपुर की राजनीति में एक नई सियासत शुरू कर दी और दोनों की आपसी बयान बाजी के बाद सोशल मीडिया (Social Media) से लेकर जमीनी स्तर पर जातिवादी और खींचतान वाली राजनीति शुरू हो गई. इस दौरान डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर एक गाना भी वायरल किया गया. जिसमे डॉक्टर किरोड़ी से पंगा नही लेने की बात कही गई थी. 

यह भी पढ़ें- Dholpur में एक महिला की संदिग्ध मौत, ससुरालीजन करते थे चार पहिया बड़ी गाड़ी की मांग

विधायक दानिश अबरार व डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की आपसी जुबानी जंग को लेकर माहौल बिगड़ता देख और आने वाले चुनावों (Election) में इसका नुकसान होता देख विधायक दानिश अबरार के सुर बदल गए. अब विधायक दानिश अबरार ने एक वीडियो जारी कर राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को पिता तुल्य बताया है. विधायक दानिश अबरार द्वारा जारी किए गए वीडियो (Video) में उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों से सवाई माधोपुर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा डॉक्टर किरोडी लाल मीणा और उनके बीच में जातिवादी खाई खोदने का काम किया जा रहा है. 

विधायक दानिश अबरार ने कहा कि उन्होंने डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को हमेशा पिता की तरह माना है और उन्होंने डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को कभी भी कोई चैलेंज नहीं दिया. विधायक ने कहा कि उनके पिछले दिनों के भाषण को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गलत तरीके से पेश कर आपसी द्वेषता फैलाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर में वे कभी भी इस तरह के असामाजिक तत्वों को फलीभूत नहीं होने देंगे. विधायक दानिश अबरार ने कहा कि उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि अगर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ना चाहते है तो उनका स्वागत है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा उनके भाषण को गलत तरीके से पेश किया गया है. विधायक दानिश अबरार ने कहा कि वे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का पूरा सम्मान करते है और उन्हें पिता तुल्य मानते है.
Report- Arvind singh Chauhan

Trending news