मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को फोन पर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए.
Trending Photos
Karauli: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री रमेशचंद मीणा (Minister Ramesh Chand Meena) करौली (Karauli News) क्षेत्र के दौरे पर हैं. कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) ने रविवार को करौली स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई कर लोगों के अभाव अभियोग सुने और मंत्री ने सुबह से ही जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी.
जनसुनवाई में लोगों ने सर्वाधिक पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा से जुड़ी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया गया. इस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को फोन पर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंः Dholpur के सैंपऊ उपखंड में कांग्रेस की जन जागरण पदयात्रा, गिनाई मोदी सरकार की कमियां
मंत्री रमेश मीणा ने क्षेत्र में सर्दी के मौसम में दिन के समय पानी आपूर्ति करने और बिजली की समस्या से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. इस दौरान मंत्री रमेश चंद्र मीणा के आवास पर शुभकामनाएं और बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.