गांव अंगरावली में एक शादी समारोह के दौरान देर रात डीजे बजाया जा रहा ग्रामीण डांस कर रहे थे. इसी दौरान वहां से गुजर रही एक गाड़ी ने सायरन बजा दिया.
Trending Photos
Bharatpur: कामां थाना क्षेत्र (Police station kaman) के गांव अंगरावली में देर रात्रि को एक शादी समारोह के दौरान बजाए जा रहे डीजे के दौरान वहां मौजूद 3 बालक अचानक कुएं में गिर गए. अचानक हुए हादसे के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया.
यह भी पढे़ं- Bharatpur: डॉक्टर दंपति की सरेआम हत्या करने वाला बदमाश गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बालकों को कुए से सकुशल बाहर निकाल लिया, जिनमें से 2 को गंभीर हालत में कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें भरतपुर रेफर कर दिया.
यह भी पढे़ं- Dholpur: सरपंची चुनाव को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, एक दर्जन से अधिक लोग घायल
बता दें कि गांव अंगरावली में एक शादी समारोह के दौरान देर रात डीजे बजाया जा रहा ग्रामीण डांस कर रहे थे. इसी दौरान वहां से गुजर रही एक गाड़ी ने सायरन बजा दिया. डीजे पर नाच रहे लोगों ने समझा कि पुलिस आ रही है. इसी के चलते भगदड़ मच गई और 3 बालक समीप ही स्थित कुए में जा गिरे.
एक बच्चे ने पाइप का लिया सहारा
इनमें से एक बच्चे ने तो कुएं में लगे पाइप को पकड़ लिया और वहीं पर लटक गया. बाकी के 2 बच्चे कुंए में गिर गये और पानी में डूबने लगे. इस पर वहां मौजूद लोगों ने उनको तत्काल बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल ले गये. वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि भगदड़ सायरन के कारण मची थी. यह गाड़ी शादी में भी नहीं आई थी. वह सायरन बजाते हुये निकल गई लेकिन इससे शादी में नाच गा रहे लोग डर गये और यह हादसा हो गया.
बैंड-बाजे और डीजे पर लगा है प्रतिबंध
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन में ब्याह शादियों के आयोजन पर बहुत से प्रतिबंध लगे हुये हैं. इन प्रतिबंधों के तहत शादियों के बड़े अयोजन और बैंड बाजे तथा डीजे आदि पर बैन लगा हुआ है. फिर भी प्रदेश में गुपचुप तरीके से शादियों के बड़े आयोजन हो रहे हैं. इनकी सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर भारी जुर्माना भी लगा रहा है. अगरावली गांव में भी शादी में मस्त लोगों को लगा कि शायद पुलिस आ गई है और वहां भगदड़ मच गई जिसका परिणाम इस हादसे के रूप में सामने आया.
Reporter- Devendra Singh