भानू शर्मा, धौलपुर: जिले के बसेड़ी थाना इलाके के एक गांव के पास एक नए रिक्रूट पुलिसकर्मी की ग्रामीणों के द्वारा पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
पुलिसकर्मी की पिटाई के वायरल हो रहे इस वीडियो के पीछे स्कूल से घर जा रही छात्रा से छेड़छाड़ और उसे अपना मोबाइल नंबर देकर उससे बातचीत करने का बताया जा रहा है.
दरअसल, 4 से 5 दिन पूर्व कुछ छात्राएं बसेड़ी स्कूल में पढ़ने जा रहीं थी. उन्हीं छात्राओं में से पुलिसकर्मी ने एक छात्रा पर उससे बात करने दवाब बनाया और उसे रास्ते में रुक कर उसे अपने मोबाइल नंबर लिखी पर्ची दी. इसे स्थानीय लोगों ने देख लिया और आरोपी पुलिसकर्मी को पकड़ कर उसकी मारपीट कर दी.
वहीं पूरे मामले को लेकर छात्रा के परिजनों की ओर से बसेड़ी थाने में तहरीर दी गई थी. फ़िलहाल मामले को देखते हुए आरोपी रिक्रूट पुलिसकर्मी को लाइन भेज दिया गया है.