डीग में महावीर जयंती पर निकाली शोभायात्रा, सिद्धांतों को जीवन में उतारने का संदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1152985

डीग में महावीर जयंती पर निकाली शोभायात्रा, सिद्धांतों को जीवन में उतारने का संदेश

भगवान महावीर स्वामी से विश्व शांति और सभी के कल्याण की प्रार्थना की गई. इसके बाद श्री दिगंबर जैन मंदिर  में कामा गेट बैंड बाजा और मनोरंम झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

हावीर जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

Deeg-Kumher: अहिंसा और अपरिग्रह के प्रणेता जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की 2621 जयंती का दिगंबर जैन समाज के जरिए हर्षोल्लास के साथ समारोह मनाया गया. इस अवसर पर कस्बे के तीनों दिगंबर जैन मंदिरों में सुबह विशेष पूजा और शांति धारा करते हुए, भगवान महावीर स्वामी से विश्व शांति और सभी के कल्याण की प्रार्थना की गई. इसके बाद श्री दिगंबर जैन मंदिर  में कामा गेट बैंड बाजा और मनोरंम झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें भगवान महावीर को आकर्षक ढंग से सजा कर रथ पर ऐरावत हाथी पर  बिठाया हुआ था.  शोभा यात्रा का रास्ते में खंडेलवाल वैश्य समाज के लोगों ने अध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता के नेतृत्व में, लाला मुरारी लाल अग्रवाल धर्मशाला के सदस्यों ने अध्यक्ष पंकज भूषण गोयल के नेतृत्व में और अग्रवाल समाज सेवा संस्थान के सदस्यों ने अध्यक्ष श्याम बाबू गुप्ता के नेतृत्व में भगवान महावीर की आरती उतारकर और शोभा यात्रा में शामिल लोगों का ठंडाई पिलाकर स्वागत किया.

यह भी पढ़ेः राजस्थान में इस साल अच्छी बारिश की संभावना, 99 फीसदी बारिश के आसार, मौसम विभाग का अनुमान

श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर पुरानी डीग पहुंचने पर लोगों को संबोधित करते हुए, विभिन्न वक्ताओं ने भगवान महावीर स्वामी के सत्य, अहिंसा, संयम अपरिग्रह तप, आदि सिद्धांतों को जीवन में उतारने का आह्वान किया. अंत मे सभी ने प्रसाद ग्रहण की.इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद जैन संरक्षक महावीर प्रसाद जैन कोका राम जैन, पदम जैन वीरेंद्र जैन विजय जैन राजेंद्र जैन विनोद जैन भीख चंद जैन, सुनील ड़गिया, कृष्णा सिंघल ,बाबूलाल गोयल, राहुल गोयल, रिंकू जैन, अनिल जैन, सुरेश जैन धर्मेंद्र जैन अनूप जैन हरीश जैन मनोज जैन नीरज जैन, गोपी जैन ताराचंद जैन , मोनिका जैन भारत जैन सहित बड़ी संख्या में जैन और अन्य समाजों के लोग उपस्थित थे.

Reporter: Devendra Singh

 

Trending news