सड़क के बीचों-बीच मां के साथ अठखेलियां करते नन्हे शावक कैमरे में कैद, जीता सबका दिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1055234

सड़क के बीचों-बीच मां के साथ अठखेलियां करते नन्हे शावक कैमरे में कैद, जीता सबका दिल

रणथंभौर नेशनल पार्क में बढ़ती बाघों की संख्या वन प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही है. वन प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी बाघ-बाघिन आए दिन सड़कों पर नजर आ रहे हैं.

वन क्षेत्र में लगातार बाघों का मूवमेंट सड़कों पर देखने को मिलता है.

Sawai Madhopur: रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) बाघों की अठखेलियां को लेकर विश्व पटल पर अपनी अलग ही पहचान रखता है. 

इन दिनों क्रिसमस एवं नए साल की छुट्टियों को लेकर रणथंभौर में सैलानियों का जमावड़ा शुरू हो चुका है. स्वच्छंद विचरण करते हुए बाघों की अठखेलियां देखने के लिए पर्यटक सात समुंदर पार से बरबस खींचे हुए रणथंभौर सवाई माधोपुर चले आते हैं. 

यह भी पढे़ं- Sawai Madhopur: Ranthambore National Park में मृत मुर्गा खाते दिखा T-34, वीडियो वायरल

रणथंभौर नेशनल पार्क में वन्यजीवों को स्वच्छंद विचरण करता देख पर्यटक खासा रोमांचित होते हैं. रणथंभौर में इन दिनों बाघों की साइटिंग भी लगातार हो रही है, जिससे गाइड एवं चालक के साथ-साथ वन प्रशासन के अधिकारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 10 का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बाघिन अपने तीन नन्हें शावकों के साथ सड़क के बीचों-बीच स्वच्छंद विचरण कर रही है. सड़क पर चलने वाले राहगीर बाघिन एवं उसके नन्हें शावकों का वीडियो बनाने में जुटे हुए हैं हालांकि अभी तक वन प्रशासन ने बाघिन की पुष्टि नहीं की है आखिर यह कौन सी नंबर की बाघिन है.

यह भी पढे़ं- Rajasthan में चौथे टाइगर रिजर्व का प्लान तैयार, दूसरे वन क्षेत्रों से शिफ्ट किए जाएंगे वन्यजीव

 

रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है वर्तमान में लगभग 77 बाघ बाघिन एवं उनके शावक रणथंभौर में विचरण करते हैं. रणथंभौर नेशनल पार्क में बढ़ती बाघों की संख्या वन प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही है. वन प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी बाघ-बाघिन आए दिन सड़कों पर नजर आ रहे हैं. इससे पहले सैकड़ों बार बाघ-बाघिन सड़क पर बैठे हुए विचरण करते हुए नजर आ चुके हैं. 

देर शाम की बात करें तो रणथंभौर नेशनल पार्क की रणथंभौर रोड, गणेश मार्ग एवं बोदल वन क्षेत्र में लगातार बाघों का मूवमेंट सड़कों पर देखने को मिलता है. वायरल वीडियो रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 10 का बताया जा रहा है जिसमें बाघिन अपने तीन नन्हे शावकों के साथ मस्ती से विचरण करती हुई नजर आ रही है हालांकि बन प्रशासन ने अभी तक बाघिन की पहचान की पुष्टि नहीं की है.

Reporter- अरविंद सिंह 

 

Trending news