टोडाभीम उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगभग 1 सप्ताह से सर्दी का सितम चरम पर है तो वहीं, 2 दिन से कोहरे और शीतलहर ने लोगों को बेहाल कर दिया है, जिसके चलते दो दिन से सूर्यदेव के भी दर्शन नहीं हुए हैं.
Trending Photos
Todabhim: करौली की टोडाभीम उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगभग 1 सप्ताह से सर्दी का सितम चरम पर है तो वहीं, 2 दिन से कोहरे और शीतलहर ने लोगों को बेहाल कर दिया है, जिसके चलते दो दिन से सूर्यदेव के भी दर्शन नहीं हुए हैं.
बीती रात की तो टोडाभीम में बीती रात 1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसी बीच आसमान से गिरने वाली ओस आमजन पर कहर ढा रही है, जिसके चलते लोगों का जनजीवन प्रभावित है तो वही रोजमर्रा की दिनचर्या में भी असर देखा जा रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का भी सहारा ले रहे हैं तो वहीं कोहरे के कारण वाहन चालकों को रोड पर चलते समय अपनी हेडलाइट जलाकर चलनी पड़ रही है. वहीं, घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः Karauli में रुक-रुक कर बूंदा-बांदी का दौर जारी, जिले में बढ़ी ठिठुरन
वहीं, खेतों में लहरा रही सरसों की फसल को भी पारे ने अपने आगोश में ले लिया है और अधिक पाला पड़ने से किसानों की चिंता भी बढ़ने लगी है. इस कड़ाके की ठंड में किसान खेतों में अपनी फसल की रखवाली करने को भी मजबूर हैं. क्षेत्र में कोहरे ने इस तरह जाल बिछा दिया कि पास से देखना भी दुर्लभ हो रहा है.
इसी के साथ कस्बे सहित क्षेत्र में पड़ रही तेज सर्दी से बचाव के लिए कस्बेवासियों ने पालिका प्रशासन से अलाव के लिए सार्वजनिक जगहों पर ईंधन उपलब्ध करवाने की मांग की है ताकि गरीब असहाय लोग अलाव के सहारे सर्दी से अपना बचाव कर सकें.
कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने के साथ ही बाजार में भी इसका असर देखने को मिल रहा है, जहां देर तक बाजार खुलते नजर आ रहे हैं और ग्राहकों की कमी भी नजर आ रही है.
Reporter- Ashish Chaturvedi