Karauli में रुक-रुक कर बूंदा-बांदी का दौर जारी, जिले में बढ़ी ठिठुरन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1031006

Karauli में रुक-रुक कर बूंदा-बांदी का दौर जारी, जिले में बढ़ी ठिठुरन

मौसम विभाग (weather department) के पूर्वानुमान के बीच लगातार क्षेत्र में दूसरे दिन भी बादल छाए हुए है और रुक-रुक कर बूंदा-बांदी का दौर जारी है. 

रुक-रुक कर बूंदा-बांदी का दौर जारी

Karauli: मौसम विभाग (weather department) के पूर्वानुमान के बीच लगातार क्षेत्र में दूसरे दिन भी बादल छाए हुए है और रुक-रुक कर बूंदा-बांदी का दौर जारी है. 

रुक-रुक कर बूंदाबांदी से क्षेत्र के तापमान (Temperature) में भारी गिरावट देखने को आई और ठिठुरन बढ़ी भी है जबकि गुरुवार रात को भी हल्की बूंदाबांदी हुई थी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, करौली (Karauli) सहित आस-पास के क्षेत्रों में शुक्रवार को भी मावठ गिरने की संभावना है.

यह भी पढ़ें - टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान, की गई साफ-सफाई

गौरतलब है कि क्षेत्र में गुरुवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और हल्की ठंडी हवाएं चल रही है, जिसके चलते ठिठुरन बढ़ी है. गुरुवार को पूरे दिन क्षेत्र में धूप नहीं खिली थी, जबकि शुक्रवार को क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं. लगातार दो दिन धूप नहीं खिलने और बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है.

गौरतलब है कि मौसम विभाग द्वारा 3 दिन तक मावठ गिरने का पूर्वानुमान लगाया गया है. जिसके बाद गुरुवार को राजस्थान के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी से लेकर तेज बारिश हुई है. जिससे सर्दी बढ़ी है.

Reporter- Ashish Chaturvedi

Trending news