भीलवाड़ा: निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अशोक कोठारी ने किया नामांकन दाखिल, भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1947547

भीलवाड़ा: निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अशोक कोठारी ने किया नामांकन दाखिल, भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद

राजस्थान न्यूज: निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अशोक कोठारी ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे,

भीलवाड़ा: निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अशोक कोठारी ने किया नामांकन दाखिल, भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद

भीलवाड़ा न्यूज: भीलवाड़ा में चौथी बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए गए विट्ठल शंकर अवस्थी का विरोध इतना मुखर हो चुका है की हजारों की संख्या में आज शहर वासियों के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अशोक कोठारी का नामांकन दाखिल किया.

तीन बार से विधायक रह चुके और चौथी बार भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए विट्ठल शंकर अवस्थी का न सिर्फ भाजपा संगठन में बल्कि आरएसएस और आम शहर वासी भी जमकर विरोध कर रहे हैं. वजह है 15 साल में भीलवाड़ा की दुर्दशा. लोगों का कहना है की 15 साल से सत्ता में काबिज रहने के बावजूद विट्ठल शंकर ऐसा कोई काम नहीं गिना सकते जो उनकी मिल का पत्थर साबित हो, लेकिन चौथी बार भी अन्य कार्यकर्ताओं पर विश्वास ना जता कर पार्टी ने उन्हें ही अपना उम्मीदवार बना दिया.

इसका चारों ओर विरोध है और यह विरोध आज अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे अशोक कोठारी की नामांकन रैली में देखने को मिला, जहां हजारों की संख्या में न सिर्फ संघ से जुड़े कार्यकर्ता बल्कि शहर वासी, हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

वहीं  प्रतापगढ़ में आज विधायक रामलाल मीणा ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन प्रस्तुत किया.समर्थकों के साथ मिनी सचिवालय पहुंचे विधायक मीणा ने रिटर्निग अधिकारी के समक्ष सुबह 11 बजे नामांकन पत्र प्रस्तुत किया .इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह सहित कई पदाधिकारी उनके साथ थे.

नामांकन के अंतिम दिन आज प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस की सात गारंटी योजनाओं का जिक्र किया और पिछले 5 सालों में जिले में कराए गए विकास कार्यों को दोहराया. 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश और जिले के विकास के लिए काम किए हैं उससे प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें

Rajasthan BJP third list: राजस्थान बीजेपी को लेकर दिल्ली में मंथन, 76 सीटों पर लगेगी मुहर, बढ़ने लगी धड़कनें.

Happy Karwa chauth 2023 Wishes & quotes: करवा चौथ पर इन संदेशों से अपने जीवसाथी को दें बधाई, सातों जन्म के लिए रिश्तों में घोल ले मिठास​

Mamta bhupesh filed nomination : नामांकन करने पहुंची ममता भूपेश पर JCB से बरसाए गए फूल, नॉमिनेशन के बाद बीजेपी के विक्रम बंशीवाल पर दिया बड़ा बयान

Trending news