भीलवाड़ा कलेक्टर नमित मेहता पहुंचे गुलाबपुरा, थाने, जेल, चिकित्सालय का किया निरीक्षण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2123184

भीलवाड़ा कलेक्टर नमित मेहता पहुंचे गुलाबपुरा, थाने, जेल, चिकित्सालय का किया निरीक्षण

Asind, Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता आज गुलाबपुरा दौरे पर रहे, जहां उन्होंने जेल थाना व चिकित्सालय का निरीक्षण किया. 

भीलवाड़ा कलेक्टर नमित मेहता पहुंचे गुलाबपुरा, थाने, जेल, चिकित्सालय का किया निरीक्षण

Asind, Bhilwara News: भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रहे. जेल थाना व चिकित्सालय की बारीकी से मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली. 

सर्वप्रथम भोजराज में नरेगा व जल जीवन मिशन का कार्यों का निरीक्षण किया. अनियमित पाते हुए जिला कलेक्टर मेहता ने मेट को फटकार लगाई और कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ करने के लिए आदेशित भी किया. 

जिला कलेक्टर के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. गुलाबपुरा पहुंचे जिला कलेक्टर ने स्थानीय उपकार ग्रह का निरीक्षण किया. इस दौरान जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया, जेलर ओमप्रकाश से जेल में कैदियों की संख्या भोजन इत्यादि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली व रजिस्टर की जांच की. 

इसके उपरांत जिला कलेक्टर स्थानीय पुलिस थाने में पहुंचे, जहां पर पुलिस कर्मियों पदाधिकारी से परिचय लेने के बाद थाने में स्थापित कंप्यूटर कक्ष, बैरक इत्यादि का निरीक्षण किया, सीआई सुगन सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. 

जिला कलेक्टर नमित मेहता इसके उपरांत लवाजमे के साथ स्थानीय रेफरल चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर सीएमएचओ मुस्ताक खान, चिकित्सा प्रभारी विजय सिंह राठौड़, शिशु रोग चिकित्सक डीडी गुप्ता के साथ ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण करते हुए दवा वितरण केंद्र का भी निरीक्षण किया और दवाओं के संबंध में जानकारी ली. 

मौजूद प्रभारी को विशेष निर्देश देते हुए ट्रॉमा सेंटर खोले जाने हेतु आदेशित किया. वहीं, आपातकालीन सुविधा में इजाफा करने के लिए कहा, बजट की परवाह न करते हुए आने वाले मरीजों को सभी सुविधाएं मिल सके. इसके लिए जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया है. 

चिकित्सालय में वार्ड का निरीक्षण किया. वहीं, प्रसूति वार्ड में व्यवस्थाओं को देखकर कलेक्टर ने चिकित्सकों की तारीफ की. चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से हाल पूछे व उपचार के बारे में जानकारी ली. वहीं, जल्द से गायनिक डॉक्टर हफ्ते में दो दिन चिकित्सालय में भेजने के लिए भी आश्वस्त किया है. इस दौरान एसडीएम निशा सहारन, सीआई सुगन सिंह, अधिशासी अधिकारी नीलू गुर्जर, सहित अधिकारी गण मौजूद रहे. जिला कलेक्टर नमित मेहता इसके उपरांत कंवलियास के गोविंदपुरा पहुंचे, जहां पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ, बड़ी संख्या में इस दौरान ग्रामीण मौजूद थे. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि, उड़े घरों से टीन-टप्पर

यह भी पढ़ेंः Sikar News: फिर टूटा नानी बांध, खेतों में घुसा डैम का गंदा पानी

Trending news