भीलवाड़ा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
Advertisement

भीलवाड़ा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

Bhilwara News: भीलवाड़ा के माण्डल थाना क्षेत्र के बावलास गांव में एक विवाहिता की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के पिता ने बेटी की हत्या करने या उसे परेशान कर मरने को मजबूर करने के ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया हैं.

 

भीलवाड़ा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

Bhilwara News: भीलवाड़ा के माण्डल थाना क्षेत्र के बावलास गांव में एक विवाहिता की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के पिता ने बेटी की हत्या करने या उसे परेशान कर मरने को मजबूर करने के ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया हैं.

Bhilwara, Mandal: भीलवाड़ा के माण्डल थाना क्षेत्र के बावलास गांव में एक विवाहिता की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के पिता ने बेटी की हत्या करने या उसे परेशान कर मरने को मजबूर करने के ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया हैं.

जानकारी के अनुसार कीरखेड़ा, मांडल निवासी शांतिलाल कीर की बेटी गणी की शादी 2008 में बावलास निवासी श्यामलाल कीर के साथ हुई थी. उसके 4 साल और दो साल के दो बेटे हैं. कीर ने बताया कि बीती रात को उसकी पत्नी की बेटी से फोन पर बात हुई थी, तब तक वह राजीखुशी थी. गणी ने आज मांडल में शादी के कार्यक्रम में आने की बात भी कही थी. आज सुबह गणी के ससुराल से फोन आया कि उसकी नाडी नहीं चल रही है. इस पर उसने सोचा की गरमी से बीमार हो गई होगी तो उसने ससुराल वालों से उसे डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा, लेकिन वे डॉक्टर के पास नहीं ले गये. 

उसे घर पर ही लेटा दिया. इसके बाद वह, खुद वैन किराये लेकर बावलास गया, इससे पहले बागौर पुलिस को सूचना दी. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जहां गणी की लाश घर में फर्श पर लिटा रखी थी. पिता शांतिलाल ने बताया कि जब उसने बेटी के गले को देखा तो उस पर फांसी के निशान थे. उन्होंने आरोप लगाया कि वे जब बावलास पहुंचे तब तक ससुराल वाले गणी का दाह-संस्कार करने की तेयारी में थे. 

गणी के पति सहित ससुराल वालों पर गणी को मारने या उसे परेशान कर मरने को मबजूर करने के आरोप पिता ने पुलिस के सामने लगाए हैं. बागौर थाना प्रभारी मोतीलाल रायका ने बताया कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. परिजनों ने अभी कोई रिपोर्ट नहीं दी. पिता ने जुबानी आरोप ससुराल पक्ष पर लगाते हुये कहा कि ससुराल वालों ने उसकी बेटी को मार दिया या मरने के लिए मजबूर किया है. पुलिस रिपोर्ट आने पर मामले की अग्रिम कार्यवाही शुरू करेगी.

यह भी पढे़ं- 

इस दिन होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इंगेजमेंट, मनीष मल्होत्रा के ऑफिस पहुंचीं 'परी'

Laal Salaam: रजनीकांत का धाकड़ लुक आया सामने, लाल सलाम में 'मोइदीन भाई' के किरदार में दिखेंगे 'थलाइवर'

 

Trending news