ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप': नशा तस्कर सेड़ा सांसी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 7 ग्राम स्मैक के साथ 85 हजार से ज्यादा रकम बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2587847

ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप': नशा तस्कर सेड़ा सांसी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 7 ग्राम स्मैक के साथ 85 हजार से ज्यादा रकम बरामद

Rajasthan Crime:  ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' के तहत नशा तस्कर सेड़ा सांसी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी से 7 ग्राम स्मैक के साथ 85 हजार से ज्यादा रकम बरामद की गई है.

symbolic picture

Rajasthan Crime: अवैध नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन क्लीन स्वीप" के तहत जयपुर पुलिस ने कानोता निवासी 54 वर्षीय नशा तस्कर सेड़ा सांसी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से 7 ग्राम 33 मिलीग्राम स्मैक और 85,620 रुपये बरामद भी किए हैं.

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व, तेजस्वनी गौतम (IPS) के नेतृत्व में जिला विशेष टीम और कानोता पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है. ऑपरेशन "क्लीन स्वीप" के तहत सभी थानों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं.

इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी (RPS) और सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी विनय कुमार डीएच (IPS) के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी सरदार सिंह और थाना प्रभारी रामनिवास के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

आरोपी के खिलाफ कानोता थाने में NDPS एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बरामद सामग्री में स्मैक के अलावा बिक्री से अर्जित नकद राशि शामिल है.

गिरफ्तार आरोपी, सेड़ा सांसी, सांसीयों की ढाणी, हरड़ी रोड, कानोता का निवासी है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से स्मैक बेचने का काम कर रहा था. वह छोटी-छोटी पुड़ियों में स्मैक पैक कर ग्राहकों को 250 रुपये प्रति पुड़िया बेचता था.

इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम के सदस्यों छीतरमल, तुलसीराम, योगराज, धर्मेंद्र, उदय सिंह, विजय सिंह, पवन, हरूराम, नीरज, देवेंद्र, हेमंत और जितेंद्र ने अहम भूमिका निभाई. कानोता थाने से मुकेश कुमार, सुरेश चंद, और सुनीता ने भी टीम का सहयोग किया.

जयपुर पुलिस का यह अभियान मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए एक बड़ा कदम है. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों के माध्यम से नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Trending news