Bhilwara News: शाहपुरा पहुंचा परशुराम कुंड आमंत्रण रथ, ब्राह्मण समाज द्वारा यात्रा का स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1514529

Bhilwara News: शाहपुरा पहुंचा परशुराम कुंड आमंत्रण रथ, ब्राह्मण समाज द्वारा यात्रा का स्वागत

बालाजी की छतरी पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा पंडित अशोक पॉन्ड्रिक, पंडित राकेश भट्ट की अगुवाई में भगवान श्री परशुराम की महा आरती करके प्रसाद वितरित किया गया. व्यापारियों ने बाजार में पुष्प वर्षा करके जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया. 

Bhilwara News: शाहपुरा पहुंचा परशुराम कुंड आमंत्रण रथ, ब्राह्मण समाज द्वारा यात्रा का स्वागत

Bhilwara News: देशभर में ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली जा रही परशुराम कुंड यात्रा शाहपुरा पहुंची. सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया. भाना गणेश जी से बैंड बाजों, मंदसोरी ढोल तथा ताल मजीरों के साथ यात्रा प्रारंभ हुई जो सदर बाजार, बालाजी की छतरी पहुंची. शोभायात्रा में पुरुष व महिलाएं नृत्य करते हुए चल रहे थे.

बालाजी की छतरी पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा पंडित अशोक पॉन्ड्रिक, पंडित राकेश भट्ट की अगुवाई में भगवान श्री परशुराम की महा आरती करके प्रसाद वितरित किया गया. बाजार में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए, व्यापारियों ने बाजार में पुष्प वर्षा करके जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया. खुली जीप में भगवान श्री परशुराम का आदम कद चित्र सजाया गया. जिसके पीछे भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण को लेकर देश भर में चल रहा रथ चल रहा था. 
                       
रथ के अंदर भगवान श्री परशुराम की प्रतिमा स्थापित कर रखी है जिसकी महिला और पुरुषों ने जगह जगह आरती की. बालाजी की छतरी से प्रारंभ होकर यात्रा कलिजरी गेट पहुंची. भगवान सत्यनारायण जी की बगीची के सामने से यात्रा को जहाजपुर के लिए रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें- रक्तदान से कोई बड़ा दान नहीं, पुण्य कार्य के लिए आगे आने की जरूरत- मंत्री शेखावत

इस दौरान वरिष्ठ शिक्षाविद रमेश चंद्र गालरिया, पूर्व सरपंच अशोक भारद्वाज, यात्रा के साथ चल रहे दीपक सुल्तानिया, गोपी शर्मा, भीलवाड़ा के वरिष्ठ राजकीय अधिवक्ता कुणाल ओझा, उमाशंकर पारीक, पार्षद रचना मिश्रा, पूर्व पार्षद तारा चास्टा, पूर्व बैंक अधिकारी अखिल व्यास, अशोक चास्टा, जगदीश शर्मा, सुनील शर्मा, सुनील दाधीच, सूर्य प्रकाश शर्मा, मुकेश पारीक, नरेश व्यास, अनिल दत्त पॉन्ड्रिक, मुकेश शुक्ला, मिंकु दत्त पॉन्ड्रिक, मनीष दाधीच, संजय व्यास, गणेश पारीक, सुशील गौड़,गोपाल गौड़, सुभाष व्यास सहित कई जने मौजूद थे.

Trending news