Bhilwara News: उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर चित्तौड़ खंड के गुलाबपुरा में हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक प्लेटफार्म को नवीनीकरण किया जा रहा है, जिसके चलते गुलाबपुरा रेलवे स्टेशन को हाई लेवल किया गया है, प्लेटफार्म का हाई लेवल के चलते ट्रेनों में यात्रा करने वाले अब तक कई यात्रियों के गुलाबपुरा रेलवे प्लेटफार्म से पर चोटिल हो चुके हैं, कई लोग घायल हो चुके हैं.
Trending Photos
Bhilwara News: उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर चित्तौड़ खंड के गुलाबपुरा में हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक प्लेटफार्म को नवीनीकरण किया जा रहा है, जिसके चलते गुलाबपुरा रेलवे स्टेशन को हाई लेवल किया गया है, प्लेटफार्म का हाई लेवल के चलते ट्रेनों में यात्रा करने वाले अब तक कई यात्रियों के गुलाबपुरा रेलवे प्लेटफार्म से पर चोटिल हो चुके हैं, कई लोग घायल हो चुके हैं.
प्लेटफार्म से निकल रही ट्रेन में फाटक पर पैर लटकाये हुए दो युवकों के पैर प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच आ जाने से दोनों यात्रियों के पैर गंभीर रूप से चोटिल हो गए. जिन्हें बीना ट्रेन रोके विजयनगर स्टेशन पर उतार गया व चिकित्सालय पहुंचाया गया.
केंद्र सरकार द्वारा नवीनीकरण में प्लेटफार्म को ऊंचा कर देने के बाद लगभग अब तक 50 यात्री चोटिल हो चुके हैं. रेलवे प्रशासन ने अब तक इस और ध्यान नहीं दिया है, जिसके चलते यात्रियों की जान जोखिम में है.