भीलवाड़ा: स्लीपर बसों में सेंधमारी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1716264

भीलवाड़ा: स्लीपर बसों में सेंधमारी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, जानिए पूरा मामला

भीलवाड़ा न्यूज: स्लीपर बसों में सेंधमारी करने वाली गैंग का पर्दाफाश पुलिस टीम ने कर दिया है. बढ़ती  क्राइम की घटनाओं को लेकर हनुमान नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

भीलवाड़ा: स्लीपर बसों में सेंधमारी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, जानिए पूरा मामला

भीलवाड़ा: हनुमान नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्लीपर बसों में सेंधमारी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. बदमाश पहले स्लीपर बसों की रेकी करते उसके बाद बस जब होटल और ढाबों पर रूकती तो घात लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते. 

हनुमान नगर थाना अधिकारी स्वागत पांड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अप्रैल को प्रार्थीया किरण राजपुत ने थाने मे रिपोर्ट दी कि वह स्लीपर बस में कोटा से सवार होकर पाली जा रही थी. रास्ते में शिव शक्ति होटल हनुमान नगर सर्किल पर बस रूकी तो कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसके सामान में से सोने के आभूषणों को चुरा लिया. उसने आस पास तलाश की लेकिन नहीं मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करवायी. जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.

घटना को गंम्भीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा आदर्श सिंधु व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के निर्देशन में वृताधिकारी जहाजपुर हंसराज बैरवा के सुपरविजन में थानाधिकारी स्वागत पांड्या द्वारा एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई.

टीम द्वारा तकनीकी यन्त्रों की सहायता से सूचना जुटाई गई. पुलिस को सूचना मिली कि इसी प्रकार की घटना नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में घटित हुई है. जिस पर पुलिस थाना नसीराबाद सदर में सम्पर्क कर सूचना का आदान प्रदान कर आरोपियों की तलाश की गयी. जिस पर तलाश के दौरान पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर से सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त घटना के आरोपी गिरफ्तार किये गये है. जिस पर मामले में वांछित आरोपियों को प्रॉडक्शन वारन्ट के जरिए केन्द्रीय कारागृह अजमेर से प्राप्त कर अनुसंधान किया गया.  इस दौरान मामले में आरोपियों की सूचना से प्रकरण का माल बरामद किया गया.

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनमें असलम खान पुत्र अली खान जाति मुल्तानी मुसलमान उम्र 38 साल निवासी उखलदा थाना मनावर जिला धार मध्यप्रदेश 2. सैफ अली खान पुत्र गुलजार जाति मुल्तानी मुसलमान उम्र 28 साल निवासी खैरवा जागिर थाना मनावर जिला धार मध्यप्रदेश 3. चांद पुत्र इसराइल खान जाति मुल्तानी मुसलमान उम्र 30 साल निवासी चलखदा थाना मनावर जिला धार मध्यप्रदेश 4 सोहन हमलावर उर्फ शरू पिता पप्पु सिंह जाति नील उम्र 26 साल निवासी भमौरी थाना मनावर को गिरफ्तार किया.

पुलिस टीम में रहे ये शामिल

वहीं पुलिस द्वारा गठित टीम में गोपाल लाल  ,खेमराज एचसी 85,राकेश भंडारी,लालाराम , केशव, पुलिस थाना हनुमान नगर,सतवीर पुलिस थाना जहाजपुर,रामावतार पुलिस थाना पंडेर, बाबुलाल  पुलिस थाना पंडेर ने आरोपियों को पकड़ने में टीम का सहयोग दिया.

यह भी पढ़ेंः  राजस्थान- नरभक्षी बना इंसान! महिला के मुंह को नोच नोच कर खाया, इस बिमारी से बना ज़ोंबी

यह भी पढ़ेंः बामनवासः भेरूजी मंदिर में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, बचाने पर पति को बेहरहमी से पीटा

Trending news