Bhilwara: विट्ठल शंकर अवस्थी के लिए अपनों ने ही खोला मोर्चा,शक्ति प्रदर्शन के साथ अशोक कोठारी ने निर्दलीय लड़ने की घोषणा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1943443

Bhilwara: विट्ठल शंकर अवस्थी के लिए अपनों ने ही खोला मोर्चा,शक्ति प्रदर्शन के साथ अशोक कोठारी ने निर्दलीय लड़ने की घोषणा

Bhilwara News: भीलवाड़ा विधानसभा सीट से चौथी बार भाजपा की और से प्रत्याशी बनाए गए विट्ठल शंकर अवस्थी का विरोध अब आक्रोश का रूप ले चुका है. इसी विरोध को देखते हुए भाजपा की नींद उड़ती दिख रही है. 

Ashok Kothari

Bhilwara News: भीलवाड़ा विधानसभा सीट से चौथी बार भाजपा की और से प्रत्याशी बनाए गए विट्ठल शंकर अवस्थी का विरोध अब आक्रोश का रूप ले चुका है. 15 साल से भीलवाड़ा विधायक की सीट पर काबिज अवस्थी के खिलाफ खुद उन्हीं के संगठन भाजपा और आरएसएस ने मोर्चा खोल दिया है. 

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से भीलवाड़ा के हालातों को देखते हुए शहर के विकास के साथ नैतिकता और प्रमाणिकता को लेकर गौ सेवक अशोक कोठारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

गौ सेवक कोठारी  ने हजारों समर्थकों के साथ रेलवे स्टेशन चौराहे से चारभूजाजी के मंदिर तक रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन किया है, जिसे लेकर भाजपा कापी परेशान है. शक्ति प्रदर्शन में कोठारी के पक्ष में समर्थकों ने नारे लगाए. 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा प्रत्याशी के विरोध में कोई सशक्त उम्मीदवार के मैदान में उतरने की चर्चा चल रही थी. जो शुक्रवार को कोठारी के शक्ति प्रदर्शन के साथ भाजपा की अवस्थी टीम की नींद उड़ गई. शुक्रवार दोपहर बाद सोशल मीडिया पर गौ भक्त अशोक कोठारी के निर्दलीय चुनाव लड़ने की खबरें वायरल हुई और शाम को स्टेशन चौराहा स्थित अंबेडकर सर्किल पर समर्थकों को पहुंचने की अपील की गई.

इसी के साथ जिले में शाम को 7 बजे स्टेशन चौराहा समर्थकों से पट गया और रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. कोठारी ने वहां पहुंच कर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की. इस दौरान ना सिर्फ संगठन से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ नेता बल्कि काबिज पार्षद और जनप्रतिनिधि भी कोठारी के समर्थन में नजर आए.

ये भी पढ़ें- 

Rajasthan BJP third list: राजस्थान बीजेपी को लेकर दिल्ली में मंथन, 76 सीटों पर लगेगी मुहर, बढ़ने लगी धड़कनें..

Happy Karwa chauth 2023 Wishes & quotes: करवा चौथ पर इन संदेशों से अपने जीवसाथी को दें बधाई, सातों जन्म के लिए रिश्तों में घोल ले मिठास​

 

Trending news