Bhilwara:चेन स्नेचिंग गैंग पर कसा शिकंजा,इनामी बदमाश पकड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2090194

Bhilwara:चेन स्नेचिंग गैंग पर कसा शिकंजा,इनामी बदमाश पकड़ा

Bhilwara News: शहर की सुभाष नगर थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बीच बाजार गत दिनों एक महिला के साथ हुई चैन लूट की वारदात का खुलासा किया है.जांच अधिकारी मोतीलाल ने बताया की 21 जनवरी को आरके कॉलोनी निवासी प्रकाश पिता मदनलाल जैन ने रिपोर्ट दी.

इनामी बदमाश पकड़ा

Bhilwara News: शहर की सुभाष नगर थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बीच बाजार गत दिनों एक महिला के साथ हुई चैन लूट की वारदात का खुलासा किया है. पकड़े गये आरोपियों पर हाईवे पर लूट व फिरौती जैसी गंभीर वारदात के मामले दर्ज है भीलवाड़ा एसपी ने इन पर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था .

दो आरोपी गिरप्तार 
राज्य सरकार की 100 दिवस कार्य योजना के तहत सुभाष नगर थाना पुलिस ने दो शातिर अपराधियों कुलदीप जावा पिता लक्ष्मण जावा हरिजन ( 22 ) निवासी ब्यावर शुभम जाजोवट पिता गोपाल लाल हरिजन ( 22 )निवासी दूदू को गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी मोतीलाल ने बताया की 21 जनवरी को आरके कॉलोनी निवासी प्रकाश पिता मदनलाल जैन ने रिपोर्ट दी.

 जिसमें बताया कि उनकी पुत्रवधू खुशबू एक अन्य मित्र के साथ एक्टिवा पर बाजार जा रही थी , इसी दौरान ऑनस्टी पाव भाजी के निकट बाइक पर आए दो व्यक्तियों ने उसके गले से झपट्टा मार चेन छिन ली . 

मोटरसाइकिल सवार लव गार्डन की ओर भाग निकले
खुशबू ने उनका पीछा किया लेकिन मोटरसाइकिल सवार लव गार्डन की ओर भाग निकले . पुलिस में आईपीसी की धारा 392 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की . जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. जिसने घटना स्थल को आसपास के सीसीटीवी फुटेज , अज्ञात बाइकसवार के हुलिये के आधार पर भीलवाड़ा ,मांडल आसींद , ब्यावर , अजमेर , जोधपुर आदि स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए.

 साथ ही मुखबिरों की सूचना के बाद चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों अज्ञात बाइक सवारों की पहचान कर दोनों को गिरफ्तार किया. आरोपियों पर विभिन्न जिलों में हाईवे पर लूट,फिरौती , चोरी और मारपीट के मामले दर्ज है.

यह भी पढ़ें:प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोटर साइकिल व केबल चोरी गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार

 

Trending news