मांडलगढ़ में आज से शुरू हुआ फूलडोल महोत्सव, शोभायात्रा में होगी फूलों की बरसात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1139430

मांडलगढ़ में आज से शुरू हुआ फूलडोल महोत्सव, शोभायात्रा में होगी फूलों की बरसात

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ उपखंड में स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा में गुरुवार से तीन दिवसीय वार्षिक फूलडोल महोत्सव शुरू हो गया है. 

सिंगोली चारभुजा मंदिर.

Mandalgarh: राजस्थान में भीलवाड़ा के मांडलगढ़ उपखंड में स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा में गुरुवार से तीन दिवसीय वार्षिक फूलडोल महोत्सव शुरू हो गया हैं. फूलडोल महोत्सव समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कुंवर प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में इस महोत्सव की तैयारियां की गई है. इस दौरान सिंगोली श्याम में तीन दिन तक भक्तों के आवागमन से भक्तिमय माहौल फूलडोल मेले में रहेगा. मंदिर परिसर को रंगबिरंगी रोशनी की सजावट से आकर्षक बनाया गया है. 

मांडलगढ़ में सिंगोली चारभुजा मंदिर प्रबंधक अर्जुन सिंह सोलंकी एवं मंदिर केभंडारी सुरेंद्र कुमार पाराशर ने बताया कि गुरुवार रात 9:00 बजे मेला प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें संस्कृति इवेंट्स कोटा के डॉ जीतू हाडा के मार्गदर्शन में सिंगर महेंद्र अलबेला, मीनाक्षी प्रस्तुतियां देंगी. 

यह भी पढ़ेंः नरहड़ में केवीके के लिए संसद में बोले सांसद नरेंद्र कुमार, जमीन उपलब्ध है फिर भी हो रही देरी

शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे बैंड बाजे के साथ सिंगोली चारभुजा मंदिर से भगवान का बेवाण निकाला जाएगा. इस शोभायात्रा में ड्रोन से गुलाब के फूलों की वर्षा की जाएगी. 
सिंगोली चारभुजा गांव में लोढ़ा के चौक में बेवाण के विश्राम के समय भगवान को अमल (अफ़ीम) का भोग लगाया जाएगा. शोभायात्रा 7 घंटे तक नगर भ्रमण पर रहेगी. इसके बाद मेला प्रांगण में रंगमंच पर रात 9:00 बजे, जहां पूजा अर्चना के बाद भगवान के विमान (बेवाण) को विराजित किया जाएगा. रात को पर प्रसिद्ध गायक कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी. इस कार्यक्रम में मोइनुद्दीन मनचला, जगदीश वैष्णव, नरेश प्रजापत, मधुबाला राव, कुमारी वंशिता ,जॉन अजमेरी ,गोकुल शर्मा, रतन राव, राधेश्याम भाट, ओम धर्मावत आदि कलाकार प्रस्तुतियां देंगे. 

रात में भगवान को नीम , काली मिर्च, मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा. शनिवार सुबह 9:00 बजे मेला प्रांगण में भगवान के विमान की शोभा यात्रा पुनः मुख्य मंदिर के लिए रवाना होगी. भगवान के मंदिर पहुंचने पर फूलडोल महोत्सव संपन्न होगा. सिंगोली ग्राम पंचायत सरपंच राकेश कुमार आर्य, उपसरपंच लादू लाल वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी शिव प्रकाश भट्ट, सहायक सचिव बद्री लाल जाट समेत मन्दिर कमेटी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता इस फूलडोल महोत्सव की व्यवस्थाएं संभाले रहेंगे. इस दौरान भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. फूलडोल महोत्सव पर सिंगोली श्याम चारभुजा भगवान मंदिर को रंगबिरंगी आकर्षक विद्युत सज्जा से भव्यता दी गई है. 

Reporter- Mohammad Khan

Trending news