यहां दलितों से परेशान है सवर्ण, दलितों का मंदिर प्रवेश बंद, तो सवर्णों को SC-ST एक्ट की धमकी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1183022

यहां दलितों से परेशान है सवर्ण, दलितों का मंदिर प्रवेश बंद, तो सवर्णों को SC-ST एक्ट की धमकी

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में शरारती तत्वों द्वारा आए दिन उत्पात मचाने के मामले में ग्रामीणों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. 

दलितों का मंदिर प्रवेश बंद

Mandalgarh: भीलवाड़ा के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में शरारती तत्वों द्वारा आए दिन उत्पात मचाने के मामले में ग्रामीणों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर दोनों पक्षों के 5 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.            

यह भी पढ़ें-आज के दिन 8 बड़े धमाकों से दहला था जयपुर, 14 साल से न्याय के इंतजार में पीड़ित

मांडलगढ़ थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मानपुरा निवासी प्रकाश चन्द्र खटीक द्वारा थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि गांव के ही एक दर्जन से अधिक स्वर्ण जाति के लोगों ने उसके भतीजे हंसराज को शरारती तत्वों ने रास्ते मे रोक कर मारपीट की है. गांव के एक युवक प्रेम चन्द्र खटीक के साथ भी मारपीट कर हाथ को फैक्चर कर दिया है, जिसका भीलवाड़ा में उपचार कराया है. आरोपियों ने धमकी दी कि दलित समाज के लोग हमारे मंदिर की सीढ़ियां चढ़े व सार्वजनिक जगह पर पानी पिया तो अंजाम बुरा होगा.           

दूसरी ओर कैलाश चन्द्र जाट, मुकेश वैष्णव ने कहा कि दलित समाज के लोग गांव में शादियों की बिंदौरी में शराब के नशे में उत्पात मचा कर खलल उतपन्न करते हैं. टोकने पर मारपीट करने और अनुसूचित जाति जन जाति एक्ट में मामला दर्ज कराने की धमकी देते हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के अलग-अलग मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और इस मामले में 5 आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है.

Reporter- Mohammad Khan

Trending news