स्थानीय विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सोमवार को फूलियाकलां पंहुच विधालय भवन निर्माण कार्य का अवलोकन किया. मेघवाल ने कार्य को उच्च गुणवत्ता पूर्वक बताते हुए कल्याण सेवा संस्थान की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया.
Trending Photos
Sahpura: कल्याण सेवा संस्थान फूलियाकलां द्वारा कस्बे मे करोड़ों रुपए खर्च कर विधालय भवन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. स्थानीय विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सोमवार को फूलियाकलां पंहुच विधालय भवन निर्माण कार्य का अवलोकन किया. मेघवाल ने कार्य को उच्च गुणवत्ता पूर्वक बताते हुए कल्याण सेवा संस्थान की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया.
संस्था अध्यक्ष लढ़ा ने बताया कि कस्बे मे करोड़ों रुपए खर्च कर विधालय का भव्य भवन निर्माण करवाया जाएगा. मेघवाल ने संस्था के अध्यक्ष सुभाषचंद्र लढ़ा से भवन निर्माण की जानकारी ली.
गौरतलब है कि फूलियाकलां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वर्षो पुराना भवन जर्जर होने से विधार्थियों को बैठने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, वहीं भवन निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों एवं विधार्थियों ने सरकार ओर प्रशासन से कई बार मांग की गई तथा आंदोलन किए गए.
विधार्थियों की परेशानियों को समझकर फूलियाकलां की कल्याण सेवा संस्था ने आगे आकर विधालय भवन निर्माण कराने के का जिम्मा उठाया. कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाषचंद्र लढ़ा ने बताया कि करोड़ों रुपए खर्च कर कस्बे मे विधालय कि भव्य एवं शानदार भवन निर्माण करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बाड़मेर: 19 लाख की चोरी और 3 हजार किमी दूर जाकर किया था सौदा, पुलिस ने 20 दिन बाद किया अरेस्ट
मेघवाल आज निर्माणाधीन भवन का अवलोकन करने पंहुचे. मेघवाल ने कहा कि शाहपुरा को जिला बनाने के लिए विधानसभा मे सरकार से लड़ाई लड़ेंगे तथा जिला बनाने की पुरजोर कोशिश करेंगे.
कल्याण सेवा संस्थान के ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाषचंद्र लढ़ा , शाहपुरा नगरपालिका के चेयरमेन रघुनंदन सोनी , शाहपुरा प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाड़ा , पूर्व उपप्रधान बजरंगसिंह राणावत , सणगारी सरपंच भागचंद चाड़ा, भाजपा नेता सत्यनारायण मालू , समाजसेवी कमलेश कुमार लढ़ा , उपसरपंच हरिसिंह जाट , जीएसएस अध्यक्ष प्रहलाद सरुडिया , वार्ड पंच ओमप्रकाश ढोली , पूर्व वार्ड पंच पप्पूलाल रैगर, अमरचंद रैगर सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
भीलवाड़ा की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें