शाहपुरा: पुलिस ने 169 किलोग्राम डोडा चूरा किया जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1233136

शाहपुरा: पुलिस ने 169 किलोग्राम डोडा चूरा किया जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

 भीलवाड़ा के शाहपुरा स्थित फूलियाकलां थाना की पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए, दो कारों का पीछा कर 169 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.

गिरफ्तार तीनों आरोपी

Bhilwara: भीलवाड़ा के शाहपुरा स्थित फूलियाकलां थाना की पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए, दो कारों का पीछा कर 169 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. थानाधिकारी दलपतसिंह ने बताया कि भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिध्धू के आदेशानुसार शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक चंचल मिश्रा एवं पुलिस उपाधीक्षक करणसिंह के सुपरविजन में, थानाधिकारी दलपतसिंह के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा शनिवार को एक ऑल्टो कार एवं एक क्रेटा कार में अवैध डोडा चूरा होने की आशंका होने पर दोनों कारों का पीछा किया गया. जिसके बाद थाना क्षेत्र के धनोप गांव के पास ऑल्टो कार को डिटेन किया गया, जिसमें तीन युवक बैठे मिले, वहीं इनके साथ चल रही एक अन्य कार क्रेटा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई. पुलिस टीम ने फरार कार का पीछा किया गया, लेकिन फरार कार गेगवा गांव के पास स्थित मानसी नदी की तरफ कच्चे रास्ते पर, उबड़ खाबड़ रास्ते में एक टीले से टकरा जाने से, उसमें सवार दो अन्य आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए. फरार आरोपियों का पुलिस ने पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं लगे. क्रेटा कार की तलाशी लेने पर उसमें पुलिस को 8 कट्टों में 169 किलोग्राम डोडा चूरा भरा मिला. वहीं कार में एक देशी पिस्टल भी मिली जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें- BJP सांसद के नाम पर अश्लील डांस वीडियो किया वायरल, पुलिस ने एक शख्स को लिया हिरासत में

थानाधिकारी दलपतसिंह ने बताया कि मामले मे एक ऑल्टो कार, एक क्रेटा कार से 169 किलोग्राम डोडा चूरा ,एक लोडेड देशी पिस्टल जब्त कर आरोपी कमलेश पुत्र गोवर्धन कुमावत ( 23 ) बिजौर थाना पारसोली जिला चितौड़गढ़, नरेश पुत्र मुकेश सेन ( 21 ) निवासी नाल थाना पारसोली चितौड़गढ़ एवं पप्पू पुत्र शंकरलाल धाकड़ ( 20 ) निवासी नाल थाना पारसोली चितौड़गढ़ को गिरफ्तार किया हैं. दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी हैं.

 

Reporter - Dilshad Khan

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Trending news