Rajasthan Chunav 2023: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 75.42 प्रतिशत मतदान हुआ. सभी विधानसभाओं में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई.
Trending Photos
Rajasthan Chunav 2023: विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत भीलवाड़ा जिले की सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को हुए मतदान में कुल 75.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
किस विधानसभा में रहा कितना मतदान प्रतिशत
सांख्यिकी प्रकोष्ठ द्वारा जारी अंतरिम आंकडों के अनुसार, सर्वाधिक मतदान प्रतिशत मांडल विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया. यहां के 81.51 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसी प्रकार मांडलगढ़ के 79.82, जहाजपुर के 80.04 , सहाड़ा के 73.57, आसींद के 73.80, शाहपुरा के 72.44 और भीलवाडा के 67.60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election News: राजसमंद की 4 विधानसभा सीटों पर हुआ 73.14 प्रतिशन मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग
इस तरह बढ़ा मतदान का आंकड़ा
सुबह 9 बजे तक 9.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह 11 बजे तक 23.85 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 39.74 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 54.70 प्रतिशत और मतदान समाप्ति तक 75.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस तरह भीलवाड़ा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की सम्पन्न हुआ.
एक-एक मत महत्व
बता दें कि प्रदेश में कुल 74.96 फीसदी मतदान हुआ. सभी मतदान बूथों पर सख्त सुरक्षा के बीच मतदान हुआ और लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया. इसके साथ ही लोगों ने वोट देने के बाद बूथों में लगे सेल्फी पॉइंट पर फोटो क्लिक करवाई और सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों से वोट करने की अपील भी की. साथ ही कुछ लोगों ने फोटो पोस्ट हर एक-एक मतदान का महत्व भी जनता को समझाया.