Trending Photos
भीलवाड़ा: उपखंड मुख्यालय पर करोड़ों रुपए खर्च कर स्कूल का निर्माण करवा रही कल्याण सेवा संस्थान के बैनर तले खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों ने पुलिस चौकी एवं पुराने ग्राम पंचायत भवन के समीप गोल गुंबद वाली दीवार को सीधा कर इसकी जगह को स्कूल में मर्ज की मांग को लेकर कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा.
कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाषचंद्र लड्ढा के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम तहसीलदार बसंत कुमार पांडे एवं जिला पुलिस अधीक्षक के नाम थानाधिकारी दलपत सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों ने बताया कि कल्याण सेवा संस्थान द्वारा लगभग 15 करोड़ रुपए खर्च कर फूलियाकलां में सरकारी विधालय भवन का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें जिले का पहला एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान के साथ ही कबड्डी, वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल सहित अन्य खेल मैदान बनाए जाने हैं.
पुलिस चौकी एवं पुराने ग्राम पंचायत भवन के नजदीक स्थित गोल गुंबद वाली दीवार अड़चन दे रही है, जिसके कारण मैदान बनाने में परेशानी आ रही है. संस्थान ने उक्त गोल गुंबद दीवार को सीधा करने एवं सीधी करने से खाली होने वाली जमीन स्कूल में मर्ज करने की मांग की है.
दो ब्लॉक में बनाया जा रहा स्कूल
गौरतलब है कि कल्याण सेवा संस्थान फूलियाकलां कस्बे में लगभग पंद्रह करोड़ रुपए खर्च कर सरकारी विद्यालय निर्माण करवा रहा है. विधालय दो ब्लॉक में बनाया जा रहा है. एक ब्लॉक प्राथमिक जिसमें 30 कमरे तथा माध्यमिक ब्लॉक में 50 कमरे निर्माण करवाए जा रहे हैं. सीनियर ब्लॉक तीन मंजिला होगा एवं जूनियर ब्लॉक 2 मंजिला बनेगा. वहीं, परिसर में जिले पहला एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान बनाने के साथ ही वॉलीबॉल , जिम्नेशियम , रनिंग ट्रैक , कबड्डी सहित अन्य मैदान बनाए जाएंगे.
ज्ञापन देने वालों में ये लोग शामिल
ज्ञापन देने के दौरान कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाषचंद्र लड्ढा , सरपंच प्रतिनिधि जसवंत राव , पूर्व सरपंच किशनलाल गोदारा , छगनलाल रैगर , जीएसएस अध्यक्ष प्रहलाद जाट , हीरालाल रैगर , शाबिर कायमखानी , कबीर मोहम्मद,उपसरपंच हरिसिंह लामरोड, ओमप्रकाश राव , सांवरलाल गोदारा , हरकचंद रैगर , रामराज गोदारा , रुपचंद गुर्जर सहित बडी संख्या मे खेलप्रेमी एवं ग्रामीण मौजूद रहे.
Reporter- Dilshad Khan