शाहपुरा: नेहरू युवा केंद्र का सघन स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम कालियास में हुआ शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1418358

शाहपुरा: नेहरू युवा केंद्र का सघन स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम कालियास में हुआ शुरू

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के द्वारा सघन स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम शुरू हुआ. इसके तहत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के नेतृत्व में जिले के प्रत्येक पंचायत समितियों में यह अभियान चलाए जा रहे हैं.

शाहपुरा: नेहरू युवा केंद्र का सघन स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम कालियास में हुआ शुरू

Shahpura: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के द्वारा सघन स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम शुरू हुआ. इसके तहत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के नेतृत्व में जिले के प्रत्येक पंचायत समितियों में यह अभियान चलाए जा रहे हैं. केंद्र के सुमित यादव ने बताया कि अभियान के अंतर्गत सभी सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. 

सघन स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम शुरू हुआ प्रत्यक्ष सघन संपर्क कर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, शासकीय एवं अशासकीय कार्मिकों, संस्थाओं एवं अन्य व्यक्तियों तथा युवाओं से सपंर्क कर उन्हें अभियान संदेशों से अवगत कराऐंगे. 

सघन स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम शुरू हुआ अभियान के प्रमुख उद्देश्यों में स्थानीय स्तर से लोकतंत्र और वैकासिक उपक्रमों में जनभागीदारी बढ़ाना, आजादी के अमृत महोत्सव एवं पर्यावरण सरंक्षण के अंतर्गत उक्त ग्रामों से कालियास , ईरांस , झबरकिया , बरसनी , अटाली , रामपुरिया , मोतिबोर खेडा के जीवनवृत्त को सहेजते हुए उनके सम्मान में वृक्षारोपण करना, ग्राम समाज के प्रशासकीय नेतृत्व का दस्तावेजीकरण करना और युवा क्लबों एवं उनके सदस्यों को सोशल मीडिया का प्रशिक्षण देना आदि सम्मिलित हैं. 

इस अभियान के तहत युवा मंडलों एवं उनके सदस्यों के डेटाबेस को भी अपडेट किया जा रहा है. इन युवा मंडलों के माध्यम से कौशल विकास कार्यक्रम, पर्यावरण सरंक्षण, स्वास्थ एवं टीकाकरण संबंधी प्रचार-प्रसार, ग्राम स्तर पर योगाभ्यास, फिटनेस एवं खेलों को बढ़ावा देने वाले उपक्रम, पड़ोस युवा संसद, चित्रकला, फोटोग्राफी, भाषण, लोकगीत-लोकनृत्य प्रतियोगिताओं, अतंरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रमों साहसिकता शिविरों एवं राष्ट्रीय राष्ट्रीय एकता शिविरों हेतु प्रतिभागी चयनित व मनोनीत किए जाते हैं. 

इस दौरान कार्यक्रम में आसीन्द ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद्र चौधरी , सुनील रेगर , तेजमल जीनगर ,गोपाल जाट ,प्रकाश जाट ,दीपक लक्षकार सहित युवा मण्डल के सदस्य मौजूद रहे. 

Reporter- Dilshad Khan 

Trending news