कमरे से चोर ताले तोड़कर ₹40 हजार नकद, रामनामी, मांदलिया , झुमरिया समेत सोने चांदी के गहने भी ले गए.
Trending Photos
Asind: राजस्थान के भीलवाड़ा के आसींद में देर रात आसींद थाना क्षेत्र के कटार और तेड़वा का बड़ीया गांव में चोरों ने धमाल मचाते हुए, एक ही रात में 2 गांवों के चार मकानों के ताले तोड़कर, हजारों रुपए की नगदी समेत सोने चांदी के गहने लूट लिये और फरार हो गये.
आसींद थाना पुलिस के मुताबिक कटार गांव में रहने वाले नानूराम पिता कजू सालवी के मकान में रात को 2 बजे के आसपास परिवार समेत सभी सदस्य घर में सो रहे थे. वृद्ध नानूराम सालवी सहित सभी सदस्य अन्य कमरे में सो रहे थे.
तभी पास में बने कमरे से चोर ताले तोड़कर ₹40 हजार नकद, रामनामी, मांदलिया , झुमरिया समेत सोने चांदी के गहने भी ले गए. सुबह परिवार के जागने पर चोरी की वारदात का खुलासा हुआ. वहीं कटार पंचायत के तेड़वा का बाड़ीया गांव के कनीराम पिता छोगा लाल गुर्जर के मकान में घुसे और परिवारजनों के सभी मकानों को बाहर से लॉक कर 7 हजार रु नकदी समेत सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: जहाजपुर: कोटड़ी में दुर्गा शक्ति अखाड़े की 150 बहनों ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन
सुबह ग्रामीणों को गांव के बाहर ही चोरी किया गया बक्सा मिला. चोरों ने कटार गांव के ही मुख्य बाजार में रहने वाले रतनलाल रांका और शोभा लाल रांका के मकान के भी ताले तोड़े ,लेकिन गनीमत ये रही की रतनलाल और शोभा लाल के घर पर चोरों को कुछ नहीं मिला.
वारदात की सूचना पर आसींद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. वही कटार सरपंच प्रतिनिधि हरीश तिवाड़ी भी घटना स्थल पहुंचे और पुलिस से व्यवस्था सुचारू करने की बात रखी. चोरी को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है, वहीं पीड़ित परिवार ने आसींद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है.
Reporter- Dilshad Khan
भीलवाड़ा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें: महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस की दिल्ली में हल्लाबोल रैली, सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान
त्रिनेत्र गणेश मेले में पुलिसकर्मियों पर भड़के विधायक दानिश अबरार, सुनाई खरी-खोटी, जानें क्यों