Bikaner: लूणकरणसर में वोल्टेज से परेशान किसानों ने जीएसएस में लगाया ताला, 12 गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1416031

Bikaner: लूणकरणसर में वोल्टेज से परेशान किसानों ने जीएसएस में लगाया ताला, 12 गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद

बीकानेर से ऊर्जा मंत्री के गृह जिले में किसानों को विद्युत आपूर्ति को लेकर धरना और तालाबंदी करके आवाज उठाने को मजबूर होना पड़ा. ऐसे में सरकार के लाख दावे फेल होते नजर आ रहे हैं.

 

Bikaner: लूणकरणसर में वोल्टेज से परेशान किसानों ने जीएसएस में लगाया ताला, 12 गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद

Lunakaranasar: बीकानेर से ऊर्जा मंत्री के गृह जिले में किसानों को विद्युत आपूर्ति को लेकर धरना और तालाबंदी करके आवाज उठाने को मजबूर होना पड़ा. ऐसे में सरकार के लाख दावे फेल होते नजर आ रहे हैं, वहीं जीएसएस की संख्या में बढ़ोतरी न होने से इसका एक मुख्य कारण माना जा रहा है. जहां एक तरफ हर साल कृषि कुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लाइनों को बढ़ाया जा रहा. जिससे उस लाइन और जीएसएस का वोल्टेज घटने से एक भी कृषि कुआं चल नहीं पाता है. ये मामला लूणकरणसर विधानसभा के जैतपुर व खोडाला जीएसएस का है.

आज शनिवार को परेशान किसानों ने बार-बार आसवन के बाद हार करके दोनों जीएसएस के तालाबंदी कर दी. जीएसएस के आगे धरना लगाकर नारेबाजी शुरू की. वहीं, जैतपुर जीएसएस के लगने वाले एक दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति भी किसानों ने बंद कर दी. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई.

ग्रामीणों के आरोप
उच्च अधिकारियो को बार-बार अवगत करवाने के वावजूद भी अधिकारी अनदेखी करते हैं, जिससे हर बार किसानों की फसल चौपट हो जाती है, इस बार पूरा वोल्टेज लेकर ही धरने से उठेंगे.

लूणकरणसर तहसील पर बैठे विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं, 2 दिन पूर्व किसनासर जीएसएस से किसानों ने धरने से उठाकर लूणकरणसर पैदल मार्च किया था. उसके बाद मात्र आस्वासन ही मिला था. आज फिर दो जीएसएस के तालाबंदी कर दी. किसानों ने बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Reporter- Tribhuvan Ranga

खबरें और भी हैं... कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी

चौमूं: BJP ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही

 

Trending news