Bikaner News : बीकानेर में ऊंट ने अपने मालिक के गर्दन को दबोच कर उसे पटक पटक कर मार डाला था इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने ऊंट के सिरको पेड़ के बीच में बांधकर लाठियों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
Bikaner News : बीकानेर जिले के पांचू से मानवता को शर्मसार करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग एक ऊंट के सिर पर ताबड़तोड़ वार करते दिखाई दे रहे हैं. जानवर के साथ इन लोगों ने तब तक बर्बरता की जब तक कि ऊंट ने दम नहीं तोड़ दिया. मामला राजस्थान के बीकानेर जिले के पांचू का है जहां पर सोमवार शाम को ऊंट ने अपना आपा खो दिया और मालिक को गले से पकड़कर पहले हवा में उछाला और फिर दूर उठाकर पटक दिया.
दरअसल कल इस ऊंट ने अपने मालिक के गर्दन को दबोच कर उसे पटक पटक कर मार डाला था इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने ऊंट के सिरको पेड़ के बीच में बांधकर लाठियों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.
यह है मामला
दरअसल कल देर शाम नोखा के पांचू गांव की रोही में सोहन राम नायक नायक पुत्र मोहन राम नायक को उसके ऊंट ने अपने जबड़े में पकड़कर जमीन पर कई बार पटका और उसे अपने पैरों तले रौंद दिया. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ऊंट को एक पेड़ के बीच में बांध कर उसके सर पर लाठियों से ताबड़तोड़ कई वार किए जिसके चलते ऊंट ने दम तोड दिया. ग्रामीणों का कहना था कि ऊंट पागल हो चुका था और वह ग्रामीणों की जान के लिए खतरा बन सकता था.
मृतक के बुआ के लड़के नेमाराम नायक ने बताया- सोहनराम ने 20 दिन पहले ही यह ऊंट खरीदा था. इस कारण उसे ऊंट के स्वभाव की पहचान नहीं थी. ऊंट स्वभाव से हिंसक था. सोहनराम ऊंटगाड़ी चलाकर ही अपने परिवार का गुजारा करता था. सोहनराम के 5 बेटे और 2 बेटियां है. सबसे बड़ा बेटा 18 साल का है.
Reporter- Tribhuvan Ranga
ये भी पढ़ें..