कलेक्टर ने किया सोनोगग्राफी केंद्र का औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1098740

कलेक्टर ने किया सोनोगग्राफी केंद्र का औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

जिला कलेक्टर एवं जिला समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी भगवती प्रसाद कलाल, संयुक्त निदेशक एवं उपखंड समुचित प्राधिकारी डॉ देवेंद्र चौधरी तथा सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा की जॉइंट टीम द्वारा सादुल गंज स्थित हार्ट केयर सेंटर में संचालित डाइग्नोस्टिक केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया.

कलेक्टर ने किया सोनोगग्राफी केंद्र का औचक निरीक्षण

Bikaner: जिला कलेक्टर एवं जिला समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी भगवती प्रसाद कलाल, संयुक्त निदेशक एवं उपखंड समुचित प्राधिकारी डॉ देवेंद्र चौधरी तथा सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा की जॉइंट टीम द्वारा सादुल गंज स्थित हार्ट केयर सेंटर में संचालित डाइग्नोस्टिक केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया. केंद्र पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत फॉर्म एफ सहित समस्त दस्तावेजों का सही संधारण पाया गया. जिला कलेक्टर द्वारा केंद्र प्रभारी को पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 संबंधी प्रावधानों की शत प्रतिशत पालना के निर्देश दिए गए. मौके पर जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- फिर फूट पड़े फौजी की पत्नी के आंसू, वजह जान आप भी हो जाएंगे भावुक

इसके अतिरिक्त डॉ देवेंद्र चौधरी द्वारा सादुल कॉलोनी स्थित 7 और सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण किया गया. इनमें से सरीन लैब पर एक मशीन गत 3 माह से चिकित्सक न होने के कारण अनुपयोगी पड़ी पाई गई. केंद्र प्रभारी द्वारा लिखित में आवेदन करने पर मशीन को रेगुलेटरी पार्ट पर सील कर दिया गया ताकि उससे संबंधित नियमित और दैनिक रिपोर्टिंग की आवश्यकता ना रहे.

डॉ बी एल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार (Gehlot Sarkar) द्वारा 5 फरवरी से 20 फरवरी तक सघन निरीक्षण अभियान का संचालन किया जा रहा है. बीकानेर जिले (Bikaner News) में कुल 82 सोनोग्राफी केंद्रों में से आदिनांक 52 केंद्रों का निरीक्षण पूर्ण कर लिया गया है। मिशन निदेशक एनएचएम डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार 20 फरवरी तक राज्य के समस्त सोनोग्राफी केंद्रों का जिलों के समुचित प्राधिकारिओं द्वारा निरीक्षण पूर्ण किया जाना है.
Report- Raunak Vyas

Trending news