फिर फूट पड़े फौजी की पत्नी के आंसू, वजह जान आप भी हो जाएंगे भावुक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1098725

फिर फूट पड़े फौजी की पत्नी के आंसू, वजह जान आप भी हो जाएंगे भावुक

भारत माला सड़क परियोजना (Bharatmala Project) आठ लेन सड़क मार्ग पर अदालत के फैसले के बावजूद फौजी परिवार की मनभर बाई के नारंगी के 200 पेड़ बिना मुआवजा दिए उखाड़ दिए गए थे, जिसके बाद मनभर बाई ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी कि बिना किसी नोटिस लिखित या मौखिक सूचना के उसके पेड़ उखड़ गए हैं.

फिर फूट पड़े फौजी की पत्नी के आंसू

Ramganj Mandi: भारत माला सड़क परियोजना (Bharatmala Project) आठ लेन सड़क मार्ग पर अदालत के फैसले के बावजूद फौजी परिवार की मनभर बाई के नारंगी के 200 पेड़ बिना मुआवजा दिए उखाड़ दिए गए थे, जिसके बाद मनभर बाई ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी कि बिना किसी नोटिस लिखित या मौखिक सूचना के उसके पेड़ उखड़ गए हैं.

यह भी पढ़ें- तीसरी मंजिल पर फंसे पत्नी और बेटी, गेट अंदर से था बन्द, पड़ोसी भी नहीं कर पा रहे थे मदद

अदालत ने मूल्यांकन कर मुआवजा देने के निर्देश दिए थे, लेकिन मनमानी कार्रवाई कर बिना मुआवजे का भुगतान किए उसके पेड़ उखाड़ दिए गए हैं. नारंगी के 200 पौधे उखाड़े जाने के बाद पूरा फौजी परिवार सदमे में डूब गया था, और मनभर बाई की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. फौजी परिवार के लिए राहत की खबर आई है. सक्षम प्राधिकारी ( भू-अवाप्ति ) एव उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, उखाड़े गए 200 नारंगी के पेड़ों में से 192 पेड़ों को स्वीकार कर 24826 की दर से मुआवजा एवं इसी दर से पोषण राशि शामिल कर 192 पेड़ों का 9533250 रू 95 लाख 33 हजार 250 रू का अवार्ड जारी कर दिया है. 

फिर फूट पड़े मनभर की आंख से आंसू
अचानक बिना पूर्व नोटिस लिखित या मौखिक सूचना के फौजी परिवार के फलदार पौधे उखाड़ने के बाद परिवार का खाना पीना हराम हो गया था, सारा परिवार सदमे में था. घर में रोना पीटना मचा हुआ था. जब फौजी परिवार की मनभर बाई को यह बताया गया कि आपका अवार्ड जारी हो गया है आप निश्चिंत रहें अब आपको फलदार पेड़ों का मुआवजा मिलेगा तो एक बार फिर से मनभर भाई की आंखों से आंसू की धार फूट पड़ी. उन्होंने उपखंड अधिकारी राजेश डागा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र जैन को भी धन्यवाद दिया.

यह भी पढ़ें- 3 शावकों के साथ नजर आई बाघिन T-99, देखें तस्वीरें

मूल्यांकन रिपोर्ट सौंपी लंबे समय से अटकी हुई किसानों के फलदार पौधों की मूल्यांकन रिपोर्ट भी आज सभी 7 किसानों को सौंप दी गई. अमृतलाल 175 पेड़ धन्नालाल 710 पेड़ रमेश 388 पेड़ आनंदीलाल 392 पेड़ ओम प्रकाश 846 पेड़ दुर्गा लाल 228 जगदीश धाकड़ 381 पेड़ की मूल्यांकन रिपोर्ट जिलाधीश कोटा को भेज दी गई हैं. 

Trending news