इच्छा शक्ति से कोई भी नशा छोड़ा जा सकता है- कलेक्टर नथमल डिडेल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1098814

इच्छा शक्ति से कोई भी नशा छोड़ा जा सकता है- कलेक्टर नथमल डिडेल

जिले में नशे के खिलाफ अभियान में सबकी सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता रहेगी. कलेक्टर ने युवाओं को नशे से दूर रहने और जमकर मेहनत कर मंजिल हासिल करने की बात कही. उन्होने कहा कि युवा शक्ति जिस अभियान में साथ हो जाती है तो वह अभियान सफल होता ही है.  

'ना नशा करेंगे, ना करने देंगे' अभियान.

Hanumangarh: जिले में नशे के खिलाफ 'ना नशा करेंगे, ना करने देंगे' अभियान जंक्शन स्थित सेक्टर 12 के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुरू किया गया. संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के. पवन के निर्देश पर संभाग के चारों जिलों में एक साथ ये अभियान शुरू किया गया है. 'मंशा' (मिशन अगेंस्ट नारकोटिक सब्सटेंस एब्यूज) के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर हुए जिला स्तरीय नशा मुक्त हनुमानगढ़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि इच्छा शक्ति से कोई भी नशा छोड़ा जा सकता है.  

उन्होने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान में सबकी सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता रहेगी. कलेक्टर ने युवाओं को नशे से दूर रहने और जमकर मेहनत कर मंजिल हासिल करने की बात कही. उन्होने कहा कि युवा शक्ति जिस अभियान में साथ हो जाती है तो वह अभियान सफल होता ही है.

यह भी पढ़ेंः कलेक्टर ने किया सोनोगग्राफी केंद्र का औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने जब से ज्वाइन किया है, नशा बेचने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं. एसपी साहब ने वाट्सऐप नंबर भी जारी किया हुआ है, जिसका असर नजर आ रहा है. कलेक्टर डिडेल ने कहा कि नशे के खिलाफ जिले में अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए स्कूल, कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा.  

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने कहा कि जिले में नशे की प्रवृति को सौ फीसदी खत्म किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी को बचाया जा सके. उन्होने कहा कि नशे के खिलाफ कार्रवाई को लेकर उनकी ओर से एक वाट्सऐप नंबर- 8764531201 जारी किया गया है. इसे वे खुद देखते हैं ताकि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रहे. इस वाट्सअप नंबर पर केवल आप नशा बेचने वाले का नाम और जगह बता दीजिए. पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. उन्होने कहा कि ये प्रिवेंटिव एक्शन है जो पर्याप्त नहीं है, जिनके पास वाट्सऐप नहीं है, वे इसकी शिकायत कहां करें.  इसको लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक रूपरेखा और तैयारी की जा रही है ताकि गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक ये अभियान पहुंचे और त्वरित कार्रवाई हो. 

एसपी ने कहा कि जिले में नशे की समस्या इतनी बढ़ गई है कि इसकी जद में स्कूल और कॉलेज के युवा वर्ग आ रहे हैं, जो बेहद चिंता का विषय है. लिहाजा संभाग स्तर पर संभागीय आयुक्त महोदय को इस अभियान को शुरू करना पड़ा. उन्होने कहा कि वे नशे के खिलाफ अभियान को ग्राम पंचायत स्तर तक ले जाएंगे. ग्राम पंचायत स्तर पर नशा करने वालों और नशा बेचने वालों को ट्रेस आउट किया जाएगा ताकि नशा सप्लायर की चेन को तोड़ा जा सके और जिले में अन्य लोगों को एडिक्ट होने से बचाया जा सके.  

इससे पहले जिले में नशे के खिलाफ शुरू किए जा रहे अभियान की विस्तृत जानकारी एडीएम प्रतिभा देवठिया ने दी. एडिशनल एसपी जस्साराम ने नशे के खिलाफ पुलिस के ऑपरेशन प्रहार और ऑपरेशन संजीवनी के बारे में जानकारी दी. साथ ही खुद के अनुभव साझा किए.  

सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा ने नशे के प्रकार, नशेड़ी के लक्षण, इससे होने वाले नुकसान और बचाव के उपायों को लेकर बेहतरीन जानकारी देते हुए बताया कि हर समस्या का समाधान है. नशे की गिरफ्त से भी बाहर आया जा सकता है. समाज कल्याण अधिकारी विक्रम सिंह शेखावत ने जिले में युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन को लेकर चिंता जाहिर करते हुए युवाओं को इससे बाहर निकालने की आवश्यकता जताई.  

नशे के आदी रहे और अब नशा छोड़ने के बाद नवजीवन नशा मुक्ति केंद्र चला रहे दिलीप सिंह शेखावत ने कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे खुद पहले पढ़ाई, खेल और राजनीति में होशियार स्टूडेंट थे. सब इंस्पेक्टर में सलेक्शन भी हो गया था, लेकिन नशे ने जीवन खराब कर दिया. नशा किसी भी व्यक्ति की खुशहाल जिंदगी में जहर घोल देता है. लिहाजा युवा वर्ग नशे से बचें. चिट्टे जैसे नशे की आदत पड़ने पर प्रतिदिन 5 हजार खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में चिट्टे की जद में आया हुआ युवा चोरी करने लगता है. 
 
इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की मूर्ति के आगे द्वीप प्रज्वलित कर की गई. नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से बनाए गए पोस्टर और चिकित्सा विभाग के तंबाकू मुक्त हनुमानगढ़ पोस्टर का अतिथियों ने विमोचन किया. कलेक्टर और एसपी ने स्टूडेंट्स को नशा मुक्ति अभियान से संबंधित पंफलेट भी वितरित किए. वहीं, मंच संचालन कार्यालय अधीक्षक बृजमोहन सोखल ने किया. 

गौरतलब है कि नशे के खिलाफ संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के. पवन का ये अभियान 14 फरवरी से शुरू होकर अगले साल 14 फरवरी तक कुल चार चरणों में चलेगा. प्रथम चरण 14 फरवरी से शुरू होकर 23 मार्च तक, दूसरा चरण 23 मार्च से 4 जुलाई, तीसरा चरण 4 जुलाई से 2 अक्टूबर और चौथा चरण 2 अक्टूबर से 14 फरवरी 2023 तक चलाया जाएगा.  

कार्यक्रम में कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के अलावा एडीएम प्रतिभा देवठिया, एएसपी जस्साराम बोस, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विक्रम सिंह शेखावत, पीआरओ सुरेश विश्नोई, डीईओ माध्यमिक हंसराज, डीईओ प्रारंभिक रामेश्वर लाल, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमर सिंह ढाका, तहसीलदार दानाराम, सहायक निदेशक सुभाष घोटिया, एडीईओ माध्यमिक रणवीर शर्मा,स्कूल प्रिंसिपल सुनीता यादव, एडीपीसी समसा जयसिंह रणवां सहित स्कूल स्टॉफ और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. 

Reporter- Manish Sharma

Trending news