नशे का नाशः पुलिस ने डोडा पोस्त और नशीली गोलियों सहित अन्य मादक पदार्थों को किया नष्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1105495

नशे का नाशः पुलिस ने डोडा पोस्त और नशीली गोलियों सहित अन्य मादक पदार्थों को किया नष्ट

श्रीगंगानगर जिले के 13 पुलिस थानों में जब्त डोडा पोस्त व नशीली गोलियों सहित अन्य मादक पदार्थों का निस्तारण किया गया.

 

नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी.

Suratgarh: श्री गंगानगर जिले में पिछले करीब तीन सालों में पुलिस द्वारा जब्त किए गए नशीले पदार्थो का निस्तारण मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री परिसर में किया गया. इस दौरान पुलिस जाप्ता व जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित कमेटी मौजूद रही. सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक इस कार्यवाही में 43.02 क्विंटल डोडा पोस्त, 267.61 ग्राम स्मैक, 516.06 ग्राम हीरोइन, 30.07 किलोग्राम गांजा, 1277416 नशीली गोलियां, 750 नशीली शीशियां, 48 नशीले इंजेक्शन को नष्ट किया गया.

 पुलिस द्वारा इस निस्तारण की प्रक्रिया में वीडियोग्राफी भी करवाई गई. इस दौरान श्रीगंगानगर जिले के 13 पुलिस थानों में जब्त डोडा पोस्त व नशीली गोलियों सहित अन्य मादक पदार्थों का निस्तारण किया गया. शेष अन्य पुलिस थानों में जब्त मादक पदार्थों का निस्तारण भी मंगलवार को श्री सीमेंट फैक्ट्री परिसर में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-  Sadulshahr: हंगामे के साथ सादुलशहर नगरपालिका में 49 करोड़ रूपए का बजट पारित

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया की इन नशीले पदार्थों में सबसे ज्यादा मात्रा में डोडा पोस्त और नशीली गोलियां राजियासर पुलिस थाने में जब्त थी. जिनको इस निस्तारण की कार्रवाई में जलाकर नष्ट कर दिया. इन सभी मादक पदार्थों को जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में गठित कमेंटी की मौजूदगी में निस्तारण किया गया.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि इस निस्तारण की कार्रवाई में सबसे ज्यादा करीब 13 क्विंटल डोडा पोस्त व करीब 5 लाख नशीली गोलियां राजियासर पुलिस थाना में जब्त थी. श्री शर्मा ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. 

Report-Kuldeep Goyal

Trending news