जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित, तंबाकू मुक्त राजस्थान पर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1118508

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित, तंबाकू मुक्त राजस्थान पर हुई चर्चा

तंबाकू निषेध को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति (कोटपा एक्ट) की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई. 

तंबाकू मुक्त राजस्थान पर हुई चर्चा

Bikaner: तंबाकू निषेध को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति (कोटपा एक्ट) की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में जन घोषणा पत्र की नीति अनुसार निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान संबंधी 100 दिवसीय कार्य योजना पर चर्चा की गई. अभियान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2022 तक संपूर्ण राजस्थान को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित है.

यह भी पढ़ें - बीकानेर में अमर कला महोत्सव में दिखा कला, साहित्य और संस्कृति का संगम

जिला कलेक्टर ने जिले में कोटपा एक्ट को लेकर अधिकाधिक चालान काटने, पंचायत स्तर तक चालान बुक उपलब्ध करवाने, सर्वाधिक चालान काटने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने, सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने तंबाकू मुक्त संस्थान संबंधी 9 इंडिकेटर पर खरा उतरने वाले संस्था प्रभारियों को सम्मानित करने के निर्देश भी दिए हैं. 

यह भी पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव की धूम, भारी संख्या में पर्यटकों ने उठाया लुत्फ

सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि गत एक माह में कोटपा एक्ट को लेकर 291 चालान काटे गए है. उन्होंने बताया कि तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत चालानिंग को बढ़ाया जाएगा. डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता ने 100 दिवसीय कार्य योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला हैं. बैठक के दौरान कोटपा एक्ट की धारा 4, 5, 6 और 7 से संबंधित पैम्फलेट का विमोचन किया गया हैं. बैठक में डीटीओ डॉ चंद्रशेखर मोदी, पुलिस उप अधीक्षक एससी/ एसटी अरविंद कुमार, कृषि अधिकारी सुभाष चंद्र, सीटीओ राम निवास, उपनिदेशक सूचना और जनसंपर्क हरिशंकर आचार्य, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से रविंद्र सिंह शेखावत, कमल कुमार पुरोहित, देवीदान सिंह आदि मौजूद रहे.

Report: Raunak Vyas

Trending news