Bikaner: कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बरसिंहसर में की जनसुनवाई, स्वास्थ्य केंद्र की देखी व्यवस्थाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1140207

Bikaner: कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बरसिंहसर में की जनसुनवाई, स्वास्थ्य केंद्र की देखी व्यवस्थाएं

कलेक्टर ने नशाखोरी की प्रवृत्ति को समाज के लिए घातक बताया और कहा कि युवाओं का नशे के जाल में फंसना चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार नशामुक्त रहे और नशा करने वालों को रोकने और टोकने की प्रवृत्ति अपनाएं. साथ ही नशे के व्यापार में किसी के संलिप्त होने की जानकारी मिले तो प्रशासन को इससे अवगत करवाया जाए. 

कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल.

Bikaner: कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल बरसिंहसर के दौरे पर रहे. उन्होंने ग्राम पंचायत परिसर में जनसुनवाई की. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण और बरसिंहसर थर्मल पावर स्टेशन का अवलोकन किया. 

जनसुनवाई के दौरान उन्होंने 'सामाजिक न्याय आपके द्वार' अभियान के बारे में बताया और कहा कि 1 अप्रैल से यह अभियान प्रारंभ होगा, जिसमें घर-घर पहुंचकर ऐसे लोगों और परिवारों का सर्वे किया जाएगा, जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के पात्र हैं, लेकिन इनसे वंचित हैं. 

यह भी पढ़ेंः झाड़ियों में छिपकर 3 लड़के साथ में कर रहे थे गंदा काम, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दबोचा

कलेक्टर ने नशाखोरी की प्रवृत्ति को समाज के लिए घातक बताया और कहा कि युवाओं का नशे के जाल में फंसना चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार नशामुक्त रहे और नशा करने वालों को रोकने और टोकने की प्रवृत्ति अपनाएं. साथ ही नशे के व्यापार में किसी के संलिप्त होने की जानकारी मिले तो प्रशासन को इससे अवगत करवाया जाए. उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया और कहा कि प्रत्येक परिवार इस योजना के तहत पंजीकरण जरूर करवाएं. 

इस दौरान विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा, तहसीलदार बिहारी लाल, आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता सुनील पुरोहित, सरंपच भंवरी देवी, रुघाराम, रामनिवास, बजरंग, उप सरपंच गंगाराम, शेराराम आदि मौजूद रहे. 

प्रत्येक मरीज को मिले निःशुल्क दवा
कलेक्टर ने बरसिंहसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां संस्थागत प्रसव की संख्या को नाकाफी बताया और इसे बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास के निर्देश दिए. उन्होंने दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया और रोगी पर्ची के आधार पर दवा वितरण एवं कंप्यूटर फीडिंग की स्थिति जानी. कलेक्टर ने चिकित्सकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि प्रत्येक मरीज को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का लाभ मिले. यदि किसी चिकित्सक ने बाहर की ब्रांडेड दवा लिखी तो ऐसे मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. 

ग्रामीण हाट का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने बरसिंहसर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत 15 लाख रुपये की लागत से बने ग्रामीण हाट बाजार विकास कार्य का निरीक्षण किया और कहा कि लघु उद्यम से जुड़े ग्रामीणों को इसका लाभ हो, इसके लिए प्रयास किए जाएं. उन्होंने बरसिंहसर थर्मल पावर स्टेशन का अवलोकन किया और इसकी कार्यप्रणाली जानी. इस दौरान सीएसआर के तहत नियमानुसार अधिक से अधिक कार्य बरसिंहसर में करवाने की बात कही. 

Reporter - Rounak vyas

Trending news