लूणकरणसर थाना क्षेत्र के 10 एमकेडी में देर रात एक युवक की दबंगों ने लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी.
Trending Photos
Lunkaransar: लूणकरणसर थाना क्षेत्र के 10 एमकेडी में देर रात एक युवक की दबंगों ने लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को मोर्चरी मे रखवा मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी. लूनकरणसर तहसील के 10 एमकेडी में एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ें- शादी का बोलकर लगातार करता रहा देह शोषण, महिला बोली- ईच्छा के विरुद्ध बनाए शारीरिक सम्बन्ध
मृतक के भाई किशन बावरी ने बताया कि कल शाम को उसका भाई राजेन्द्र बावरी खेत से पशु निकालने गया था उसके बाद रात को एक कैम्पर ओर आल्टो कार में सवार होकर 10 एमकेडी निवासी कुछ युवक आये और उसको उठाकर ले जाने का प्रयास किया. घर में महिलाएं और लड़कियां थी जिनके साथ आरोपियों ने मारपीट की और राजेंद्र को कैम्पर गाड़ी में डालकर ले गए. कुछ समय बाद आरोपी वापस गाड़ी लेकर आए और राजेंद्र को घर के बाहर फेंक कर चले गए. परिजनों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू की.
परिजनो का रो रो कर हुआ बुरा हाल
मृतक राजेंद्र बावरी की मौत के बाद उसके घर में मातम छा गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं आस पास के पड़ोसियों के घरों में चूल्हा नहीं जला. इस तरह सरेआम हुई हत्या के बाद हर कोई स्तब्ध है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में शराब की दुकानें नहीं हो सकी नीलाम, आबकारी विभाग ने मांगे 12 से 16 मई तक ई टेंडर
पुलिस कर रही है आरोपियों की दबिश
हत्या के बाद फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके संबधित ठिकानों पर दबिश दे रही है. हालाकि अभी तक पुलिस को इसमें अभी तक सफलता नहीं मिली, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे.
Report- Tribhuvan Ranga