शादी का बोलकर लगातार करता रहा देह शोषण, महिला बोली- इच्छा के विरुद्ध बनाए शारीरिक सम्बन्ध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1179751

शादी का बोलकर लगातार करता रहा देह शोषण, महिला बोली- इच्छा के विरुद्ध बनाए शारीरिक सम्बन्ध

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में पति से अलग रह रही महिला को शादी का झांसा देकर केटरिंग ठेकेदार द्वारा देह शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपी केटरिंग ठेकेदार के खिलाफ सागवाड़ा थाने में रिपोर्ट दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Sagwara: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में पति से अलग रह रही महिला को शादी का झांसा देकर केटरिंग ठेकेदार द्वारा देह शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपी केटरिंग ठेकेदार के खिलाफ सागवाड़ा थाने में रिपोर्ट दी है. इधर पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें- मंत्री महेश जोशी के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप से जुड़ा मामला, एबीवीपी ने मंत्री ममता भूपेश के घर के बाहर प्रदर्शन कर की ये मांग

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाने के थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक महिला ने जोधपुर हाल मेडतिया होटल लक्ष्मणपुरा निवासी लालसिंह पुत्र गोपालसिंह राजपुरोहित के खिलाफ रिपोर्ट दी है. महिला ने रिपोर्ट में बताया है कि पति से अनबन होने के चलते वह विगत आठ वर्षों से पति से अलग रहकर मेहनत मजदूरी कर भरन पोषण कर रही थी. पीड़िता ने बताया कि लालसिंह शादी पार्टियों में केटरिंग का काम करता है. सात वर्ष पूर्व उससे जान पहचान हुई थी. 

महिला की मजबूरी का फायदा उठाते हुए बहला फुसलाकर भोजन बनाने के लिए और शादी व पार्टियों में भोजन बनाने के लिए साथ ले जाता था. पीड़िता ने बताया कि लाल सिंह ने षड्यंत्र रच कर महिला को बहला फुसलाकर भरन पोषण करने, शादी करने और मकान बना कर देने का कहते हुए पत्नी के रूप में रखने लगा. शारीरिक समबन्ध बनाकर देह शोषण करने लगा. पीड़िता ने बताया कि विगत सात वर्ष से शादी का झांसा देकर देह शोषण करता रहा व मानसिक रूप से यातनाये देता रहा. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान के एक गरीब किसान का ये लड़का ऐसे पहुंचा बॉलीवुड, पढ़ें उनका रोचक सफर

वहीं, महिला ने रिपोर्ट में बताया कि पिछले 12 अप्रैल को भी लालसिंह उसके किराये के मकान पर पहुंचा और महिला की ईच्छा के विरुद्ध शारीरिक सम्बन्ध बनाए और मारपीट करके वहा से चला गया. वहीं उसने बताया कि इतना ही नहीं उसी दिन लालसिंह का नौकर उसके घर आया और उसे बाइक पर बैठाकर लालसिंह के पास उसके गोदाम पर ले गया, वहां पर भी लालसिंह ने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए और उसे बंधक बनाकर रखा. सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. 
Report- Akhilesh Sharma 

Trending news