आईस्टार्ट की संभाग स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, उभरते स्टार्टअप्स को किया गया प्रोत्साहित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1167754

आईस्टार्ट की संभाग स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, उभरते स्टार्टअप्स को किया गया प्रोत्साहित

कार्यशाला में 200 से अधिक प्रतिभागियों को दो सत्रों में आई स्टार्ट प्रोग्राम के बारे में बताया गया. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के युग में हर व्यक्ति को तकनीकी दृष्टि से अपडेट रहना जरूरी है. 

आईस्टार्ट की संभाग स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, उभरते स्टार्टअप्स को किया गया प्रोत्साहित

Bikaner: सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा उद्यमी विद्यार्थियों, महिला स्वयं सहायता समूहों और उभरते स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए नगर विकास न्यास सभागार में संभाग स्तरीय कार्याशाला आयोजित की गई.

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के युग में हर व्यक्ति को तकनीकी दृष्टि से अपडेट रहना जरूरी है. उन्होंने प्रतिभागियों को नवीन आइडिया के साथ आईस्टार्ट प्रोग्राम से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया. इससे पहले कार्यशाला का शुभारंभ सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के आयुक्त संदेश नायक के संदेश से हुआ. उन्होंने आई स्टार्ट के बारे में बताया और युवाओं को इससे जुड़ते हुए करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग स्तर पर आई स्टार्ट इन्क्यूबेटर का शुभारम्भ जल्द किया जाएगा.

कार्यशाला में 200 से अधिक प्रतिभागियों को दो सत्रों में आई स्टार्ट प्रोग्राम के बारे में बताया गया. पहले सत्र में स्टार्टअप, उद्यमी विधार्थियों को आईस्टार्ट टीम मेंटर्स मनीष भात्रा, अभिषेक पटोदिया और उमंग पुरोहित ने कम्पनी फॉर्मेशन, ब्रैंडिंग, मार्केटिंग एवं एमवीपी-प्रोडक्ट फिट विषयों पर जानकारी दी. दूसरे सत्र में स्वयं सहायता समूहों की 100 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया. इसमें से 50 आइ स्टार्ट राजस्थान से पंजीकृत थी. आइस्टार्ट टीम से अमित पुरोहित, अमरेश नागर, मनीष भात्रा ने इन्हें संबोधित किया. इस सत्र में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अम्बरीश शरण ने विद्यार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें- सरकारी दफ्तर राम भरोसे! लोगों ने कहा- महीने में 7 बार पटवारी से मिलने आया मगर वो गायब रहते हैं

विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यशाला में ''बीकानेर में उभरते स्टार्टअप नव विचारों को सही दिशा कैसे प्रदान की जाए'' विषयक पर पैनल चर्चा की गयी. स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा 25 से भी अधिक उत्पादों को कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित किया गया. कार्यशाला में स्टार्टअप से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों (राजस्थान स्टार्टअप कार्यक्रम, स्कूल स्टार्टअप कार्यक्रम, आई स्टार्ट रूरल कार्यक्रम) सहित अन्य फंड नीतियों एवं इनके फायदों के बारे में युवा उद्यमियों को जानकारी प्रदान की गई. कार्यक्रम का समापन तपन कुमार ने किया.

Reporter - Rounak vyas

 

Trending news