IND Vs NZ: 17 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड की टीम के बीच T20 मैच, प्रदेशभर में उत्साह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1026688

IND Vs NZ: 17 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड की टीम के बीच T20 मैच, प्रदेशभर में उत्साह

आज राजस्थान क्रिकेट अकादमी (Rajasthan Cricket Academy) के ग्राउंड पर न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने जमकर पसीना बहाया. वही, सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम स्टेडियम में किए जा रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच t20 मैच होने जा रहा है. मैच को लेकर दोनों टीमों के कुछ सदस्य जयपुर (Jaipur News) पहुंच गए हैं. आज राजस्थान क्रिकेट अकादमी (Rajasthan Cricket Academy) के ग्राउंड पर न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने जमकर पसीना बहाया. वही, सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम स्टेडियम में किए जा रहे हैं.

भारत और न्यूजीलैंड (India-New Zealand) के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर प्रदेशभर में उत्साह का माहौल है. दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी (Players) जयपुर पहुंच गए हैं, यहां आने के बाद खिलाड़ियों से किसी को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन करते हुए खिलाड़ी 3 दिन तक क्वारंटाइन रहेंगे. आज आरसीए ग्राउंड पर न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने नेट प्रैक्टिस कर अपना पसीना बहाया.

यह भी पढ़ें- सरकार पर गरजे केंद्रीय मंत्री शेखावत, बोले- पंजाब के CM नासमझ या Ashok Gehlot को समझ नहीं आ रही बात

खिलाड़ियों ने शुरू में वार्म अप करके खुद को फिट साबित करा, उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस में जुट गए और अपने बेहतर कौशल का प्रदर्शन करने लगे. आपको बता दें कल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच यूएई में T20 वर्ल्ड कप का समापन हो जाएगा, उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम पूर्ण रूप से जयपुर आएगी.

वहीं, दूसरी ओर एसएमएस स्टेडियम (SMS Stadium) ने खिलाड़ियों और दर्शकों को बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आज तैयारियों का जायजा लेने के लिए आरसी अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) भी स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर पूरी सुरक्षा देने के बारे में जानकारी ली. 

यह भी पढ़ें- मिरासी समुदाय आरक्षण मामला, पढ़िए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को क्या आदेश दिए

वहीं, दूसरी ओर मैच के दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग (medical health department) की टीम के साथ साथ नगर निगम, विद्युत, पीने के पानी के साथ-साथ चिकित्सा, एंबुलेंस, फायर स्टेशन और पुलिस कंट्रोल रूम के गठन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दर्शकों के बैठने के लिए सीटों को लगा दिया गया है. मैदान पर रोलर चलाकर स्टेडियम को समतल करने का काम अंतिम दौर में है. 

एसीपी सोहेल रजा ने बताया दर्शकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद है. सभी एंट्री गेट पर पुलिस व्यवस्था को सुचारू बनाया जा रहा है. स्टेडियम में प्रवेश पाने वाले सभी लोगों की जांच पड़ताल और आई कार्ड देख कर ही प्रवेश दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Jaipur के Jawahar Nagar इलाके में बम की सूचना से हड़कंप, जांच एजेंसियां हुईं अलर्ट

आपको बता दें राजधानी जयपुर (Jaipur News) में 8 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच (International match) होने जा रहा है. 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में भारत ने रोमांचक जीत हासिल करी थी. इस मैच के आयोजन को सफल बनाने के लिए आरसीए भरपूर मेहनत कर रहा है. इस मैच के सफल आयोजन के बाद उम्मीद है, जयपुर में और भी कई अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित किए जाएंगे, जिससे खेल और खिलाड़ियों का विकास होगा.
Report- Aanoop Sharma

Trending news