Dungarpur News: राजस्थान के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री व डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी आज डूंगरपुर जिले के खडगदा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पहले श्रीराम कथा में भाग लिया. इसके बाद मोरन नदी में चल रहे कार्यों की जानकारी ली.
Trending Photos
Rajasthan News: प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री व डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी आज डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. अपने दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री खडगदा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने खडगदा मोरन नदी के संरक्षण के लिए चल रही श्रीराम कथा में भाग लिया. वहीं, जनसहयोग से मोरन नदी के संरक्षण के कार्यों का अवलोकन भी किया. इधर 4 जनवरी को सीएम भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल भी श्रीराम कथा में शामिल होंगे.
प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी आज खडगदा गाँव पहुंचे. इस दौरान प्रभारी मंत्री खराड़ी ने जन सहयोग से खडगदा गांव से गुजर रही मोरन नदी के संरक्षण कार्यो का अवलोकन किया. इस मौके पर नदी के संरक्षण के कार्य देख रही समिति के चंद्रेश व्यास ने उन्हें नदी के संरक्षण के लिए किये गए कार्यो की जानकारी देने के साथ आगामी कार्य योजना के बारे में भी बताया. इधर इसके बाद प्रभारी मंत्री खराड़ी मोरन नदी के संरक्षण के लिए मोरन नदी के पास चल रही श्रीराम कथा में पहुंचे. इस मौके पर कथावाचक कमलेश शास्त्री ने प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी से व्यास पीठ की पूजा करवाई. वहीं, इस दौरान प्रभारी मंत्री ने संबोधित भी किया. अपने संबोधन में उन्होंने नदियों के संरक्षण को लेकर उठाए गए कदम की सराहना की.
गौरतलब है कि डूंगरपुर जिले के खड़गदा गांव से गुजर रही मोरन नदी की स्वच्छता और संरक्षण को लेकर गांव के लोगों के साथ राम कथा व्यास पीठ के माध्यम से बीड़ा उठाया गया है. कथावाचक कमलेश शास्त्री की ओर से जल संरक्षण, नदियों की स्वच्छता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया जा रहा है. रामकथा को लेकर देशभर में साधु संत और बड़ी हस्तियों को बुलाया गया है. इसे लेकर ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल भी 4 जनवरी को खड़गदा आ सकते है. दोनों के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है.
ये भी पढ़ें- नए साल का तोहफा! घर में चल रही थी शराब पार्टी,गुस्साए पति ने पत्नी और दोस्त की हत्या
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!