नशामुक्ति को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में जनता को जागरूक करने के लिए अनोखे उपाए अपनाए जा रहे हैं. बीकानेर में संभागीय आयुक्त ने ऐसे भी अभियान की शुरूआत कुछ दिन पहले की और अब इस अभियान से कलाकार से लेकर साहित्यकार तक जुड़ रहे हैं. वहीं साहित्यकार और कलाकार अनोखे अन्दाज में संदेश देते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Bikaner: बीकानेर संभाग में नशामुक्ति को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में जनता को जागरूक करने के लिए अनोखे उपाए अपनाए जा रहे हैं. बीकानेर में संभागीय आयुक्त ने ऐसे भी अभियान की शुरूआत कुछ दिन पहले की और अब इस अभियान से कलाकार से लेकर साहित्यकार तक जुड़ रहे हैं. वहीं साहित्यकार और कलाकार अनोखे अन्दाज में संदेश देते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कभी भरतनाट्यम की दीवानी थी इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तान, जानिए अर्श से फर्श तक का सफर
नशाखोरी के विरूद्ध जिले में चल रहे जागरूकता अभियान के तहत नगर निगम और राजकीय डूंगर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में गंगाशहर क्षेत्र में नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया. इस दौरान नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया. साथ ही नशा नहीं करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प भी दिलाया गया.
उल्लेखनीय है कि जिले में 23 मार्च तक मिशन अगेंस्ट नारकोटिक्स सब्सटेंस एब्यूज मनसा के पहले चरण के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी. इसके तहत 17 फरवरी से नुक्कड़ नाटकों का आयोजन प्रारंभ किया गया है. इस दौरान विजय शर्मा, मोहन लाल, राहुल, गौरव भाटी, गिरिराज मीणा, नरेश भार्गव, कमलजीत, विश्वनाथ और अजय आदि ने भागीदारी निभाई.
Reporter: Rounak Vyas