नवनिर्वाचित प्रधान हजारीराम ने प्रधान पद का कार्यभार किया ग्रहण, बोले-जमीदार हूं, गांव की समस्याएं जानता हूं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1070939

नवनिर्वाचित प्रधान हजारीराम ने प्रधान पद का कार्यभार किया ग्रहण, बोले-जमीदार हूं, गांव की समस्याएं जानता हूं

प्रधान के सम्मान में हुए समारोह में मील परिवार ने ग्रामीण जनता को ग्रामीण क्षेत्र के विकास का दिलाया भरोसा, बड़े भाई पूर्व विधायक मील ने प्रधान बने अनुज हजारीराम मील को सीने से लगा कर दिया आशीर्वाद.

 नवनिर्वाचित प्रधान हजारीराम मील के पद कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम का चित्र

Shri Ganga Nagar: पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान हजारीराम मील ने समारोह में शुक्रवार को प्रधान पद का कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान उनके बड़े भाई पूर्व विधायक गंगाजल मील, उप जिलाप्रमुख सुदेश मोर, पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, पीसीसी सदस्य हनुमान मील, डूंगरराम गेदर, ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया और बीडीओ रामप्रताप गोदारा मौजूद रहे.  प्रधान हजारीराम मील ने जिला और पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों को शॉल ओढाकर, मालाएं पहनाकर, गुलदस्ता भेंटकर और प्रतिक चिंह देकर उनका सम्मान किया. 

यह भी पढ़ेंः Republic Day Program: कोरोना गाइडलाइन के साथ आयोजित होगा कार्यक्रम, दिए गए ये निर्देश
प्रधान हजारीराम मील राजस्थानी भाषा में बोलते हुए कहा कि मैं जमीदार हूं, गांवों की समस्याओं को भलीभांति जानता हूं. उन्होंने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि गांवों का विकास करवाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. गांव के किसी व्यक्ति को दुख-तकलीफ होने पर वो आधी रात में भी घर का दरवाजा खटखटा सकता है. मैं निरवाना ग्राम पंचायत का 5 साल तक सरपंच रहा, हर व्यक्ति मेरी कार्यशैली को जानते हैं, क्योंकि मुझे उलटा-पुलटा नहीं आता है. पूर्व विधायक मील ने कहा कि प्रदेश मे कांग्रेस का राज है. जिला प्रमुख कांग्रेस का है. ऐसे में बजट और विकास करवाने में दिक्कत नहीं आएगी. 

यह भी पढ़ेंः SriGangaNagar: विधायक ने किया भामाशाहो द्वारा बनाए गए गेट और वाटिका का उद्घाटन
उन्होंने ग्रामीण जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों का ही परिणाम है कि पंचायत चुनावों में भाजपा की हार हुई है. पीसीसी सदस्य हनुमान मील ने ग्रामीण जनता को विश्वास दिलाया कि ग्रामीण क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. पंचायत समिति में 15 साल बाद कांग्रेस का प्रधान बना है, इसका विकास के रूप में आमजन को अहसास होगा. उप जिलाप्रमुख मोर, प्रधान गोदारा, पालिकाध्यक्ष कालवा, पूर्व प्रधान भांभू, ब्लॉक अध्यक्ष भाटिया ने विचार रखे। वक्तओं ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यो का परिणाम है कि जिले में प्रमुख व प्रधान कांग्रेस के बने हैं.

Report: Kuldeep Goyal

Trending news