Kisan Maha Panchayat: RLP द्वारा श्री डूंगरगढ़ में किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने शिरकत करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. बेनीवाल ने कहा कि अब राजस्थान में बदलाव होगा. लोगों से कहा अगर आपका आशीर्वाद मिला तो पूरे राजस्थान में परचम फहराएगा.
Trending Photos
Kisan Maha Panchayat in Dungargarh: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा श्री डूंगरगढ़ में किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने शिरकत करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं किसानों से सीधा संवाद किया.
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किसान महापंचायत में आज तपती दोपहरी में हजारों किसान और जवान अपने लोक लाडले जन नेता श्री @hanumanbeniwal जी के संबोधन को सुनने को आतुर थे,नेताजी के संबोधन ने RLP परिवार के सदस्यों में नया जोश भर दिया ! pic.twitter.com/lHeSYHCxZi
— Rashtriya Loktantrik Party (@RLPINDIAorg) June 9, 2023
बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा की अब राजस्थान में बदलाव होगा. आरएलपी के पांच साल के सफर में पांच प्रधान, तीन विधायक ओर एक सांसद अब अगर आपका आशीर्वाद मिला तो पूरे राजस्थान में परचम फहराएगा. पौधे के रूप में शुरू हुई पार्टी को किसानों ओर आपने वट वृक्ष बनाया. आज देशभर में किसानो की आवाज उठाने वाली पार्टी आरएलपी है.
किसान की लड़ाई में उनका साथ देने के लिए मैंने मोदी की सत्ता को छोड़कर 70 दिनों किसानों के साथ सड़कों पर रहा. अब अग्निपथ के विरोध में नौजवानों के साथ दिल्ली कुच करेंगे क्योंकि नौजवानों ने हमेशा परिवर्तन किया सेना में जाने से रोकने का काम नहीं होने देंगे.
अग्निपथ के विरोध में बड़ा आंदोलन करेंगे. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा की अगर पहलवान बेटियों ने न्याय नहीं मिला तो नए संसद में नहीं जाऊंगा. राजस्थान के हालात छुपे हुए नहीं है. पिछले चुनावों से पहले राहुल गांधी ने दस दिनों में किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही लेकिन हालात ये है कि 19 हजार 422 किसानो की जमीन इसलिए कुर्क की गई की वो कर्ज नहीं चुका सके.
ये भी पढ़ें- राजेन्द्र राठौड़ को जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर डायल कर कहा- तेरे पंख निकल आए...
वहीं श्री डूंगरगढ़ के विधायक गिरधारी माहिया पर तंज कसते हुवे कहा की क्षेत्र के विकास की जगह अपना विकास करते रहे। श्री डूंगरगढ़ की जमीन प्यासी है. अगर इसको सिंचित बना दिया जाता तो हमारे बच्चे भी विदेश जाते, लेकिन अपना ध्यान रखा. नेताओं की सोच ठीक नहीं है. मारवाड़ क्षेत्र में 35 सीटों पर पहले व दूसरे नम्बर पर 25 सीट जीतेंगे.
पेपर लीक हो रहे सरकार बातें करती है कार्यवाही नहीं. भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस ने भाजपा का रिकॉर्ड तोड़ा. गहलोत ने एक भी जांच सीबीआई को नहीं दी. गहलोत ने कहा वसुंधरा ने सरकार बचाई ये बात मेने 2009 में कहा था दोनों मिले हुए है. ईडी मुकदमे दर्ज करें केवल नोटिस न दे. सभी नेताओं के नाम उजागर करे. महंगाई राहत कैम्प पर कहा की इस गहलोत अपनी ब्रांडिंग कर रहे राहत देने है तो पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम कर वेट कम करें. बजरी माफियाओं पर अंकुश लगाए.
पांच साल में भाजपा ने विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रहे. रालोपा ने विपक्ष का काम किया. ओबीसी sc का जनसंख्या के अनुसार आरक्षण बढ़े.एसीबी में 80 प्रतिशत भ्रष्टाचार फैला हुआ है सबकी बंधी फिक्स है. राजस्थान में सशक्त मजबूत लोकायुक्त बने लोकायुक्त ने 12 मामलो पर FIR की रिकमेंड की लेकिन एक पर भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई. इससे पूर्व आरएलपी जिला अध्यक्ष दानाराम घंटाला के नेतृत्व में माल्यार्पण कर स्वागत किया.