Lunkaransar में एक परिवार के 6 लोगों ने पिया बेल शेक, अस्पताल में हो गया भर्ती
Advertisement

Lunkaransar में एक परिवार के 6 लोगों ने पिया बेल शेक, अस्पताल में हो गया भर्ती

नापासर थाना क्षेत्र के मूंडसर गांव मे शुक्रवार शाम को तबीयत बिगड़ने पर एक ही परिवार के छह लोगों को नापासर सीएचसी में भर्ती करवाया गया. भर्ती हुए मरीजों में तीन महिलाएं, एक बच्ची और दो युवक शामिल हैं.

Lunkaransar में एक परिवार के 6 लोगों ने पिया बेल शेक, अस्पताल में हो गया भर्ती

Lunkaransar: नापासर क्षेत्र के मूंडसर गांव में बेल का जूस पीने के बाद एक परिवार के छह जने फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. वहीं, तबीयत खराब होने पर सभी को देर रात नापासर सीएचसी में भर्ती करवाया जहां, उनका इलाज जारी है. 

नापासर थाना क्षेत्र के मूंडसर गांव मे शुक्रवार शाम को तबीयत बिगड़ने पर एक ही परिवार के छह लोगों को नापासर सीएचसी में भर्ती करवाया गया. भर्ती हुए मरीजों में तीन महिलाएं, एक बच्ची और दो युवक शामिल हैं.

सभी लोग उल्टी-दस्त और बुखार घबराहट के लक्षणों वाले थे. इनमें श्रवण ओझा, दिनेश ओझा, पाना देवी, पुष्पा देवी, कनिका देवी और आनंदी ओझा का सीएचसी प्रभारी डॉ पीसी बेनीवाल ने फूड पॉइजनिंग का शिकार होने की आशंका को देखते हुवे वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया.

सूचना पर एएसआई भागीरथ कड़वासरा, कांस्टेबल सुशील, कांस्टेबल सुरेंद्र अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली. डॉ बेनीवाल ने बताया कि मूंडसर से पहुंचे लोग उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित थे. 

इन्होंने गुरुवार शाम को बेल शेक पीने की बात बताई है. बाकी अननोन पॉइजनिंग का मामला है. अभी हालत में सुधार है. सभी की स्थिति सामान्य नजर आ रही है. बीकानेर रेफर करने की आवश्यकता नहीं है. 

हॉस्पिटल प्रभारी डॉक्टर पूनमचंद बेनीवाल ने बताया कि सभी भर्ती मरीजों का प्राथमिक उपचार चालू है और सभी खतरे से बाहर हैं. तबीयत मैं काफी सुधार है. बेल का जूस पीने से फूड पॉइजन हो गया था, जिससे उल्टी-दस्त और बुखार होने लगी और नापासर सीएससी में इलाज चालू है. सभी खतरे से बाहर है. 

Reporter- Tribhuvan Ranga

यह भी पढे़ंः सोनीपत में मिला सिद्धू मूसेवाला की हत्या का नया सुराग, पंजाब में गैंगवार की आशंका

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news